लाहौर। PAK vs NZ खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मैच बीती रात खेला गया। इस मैच का आयोजन लाहौर के गद्दाफी स्टडियम में खेला गया। इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने धाकड़ प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की। इस जीत के चलते सीरीज 2-1 पर पहुंच गई है। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया तीसरा टी20 मैच काफी रोमांचक था। इस मैच का नतीजा आखिरी गेंद पर निकला। जिसमें पाकिस्तान को जीत के लिए 5 रन चाहिए थे लेकिन बल्लेबाज आउट हो गया। इसके चलते मेजबान टीम 4 रन के छोटे अंतर से मैच हार गई। दो मैच लगातार हारने के बाद मेहमान टीम न्यूजीलैंड ने पलटवार किया और तीसरा मुकाबला अपने नाम कर लिया। हालांकि दोनों टीमों के बीच एक टक्कर का मैच देखने को मिला। न्यूजीलैंड की इस जीत के बावजूद पाकिस्तान 2-1 से सीरीज में आगे है।
New Zealand claim a victory that keeps the T20I series alive despite Iftikhar Ahmed’s late heroics for Pakistan 👊#PAKvNZ | 📝 Scorecard: https://t.co/mEPkVDKEr3 pic.twitter.com/gk0mrPJfbI
— ICC (@ICC) April 17, 2023
कीवी टीम के लिए टॉम लेथम ने खेली शानदार पारी
PAK vs NZ इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी। टीम ने शुरुआत में ही ओपनर बोव्स का विकेट गंवा दिया। जिसके बाद टॉम लेथम ने पारी को संभाला। उन्होंने 49 गेंदों पर 64 रन बनाए। इसकी बदौलत टीम का स्कोर 163 रनों तक पहुंचा। टीम की तरफ से डेरिल मिचेल ने भी 33 रन बनाए।
IPL 2023: MI और SRH में जीत की जिद का मुकाबला, ऐसी हो सकती है प्लेइंग XI
इफ्तिखार अहमद ने की शानदार बल्लेबाजी
163 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने शुरुआत में ही 6 विकेट गंवा दिए। ऐसे में जब इफ्तिखार अहमद बल्लेबाजी करने आए तो पाकिस्तान ने 11.5 ओवर में 64 रन पर 6 विकेट खो दिए थे। यह PAK vs NZ मैच लगभग समाप्त हो गया था। लेकिन इसके बाद इफ्तिखार ने अपनी बैटिंग का जलवा बिखेरा। उन्होंने 24 गेंद पर 60 रन की धुआंधार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 6 छक्के लगाए। 20वें ओवर की चौथी गेंद पर जब इफ्तिखार आउट हुए तब पाकिस्तान को मैच जीतने के लिए 2 गेंद पर 4 रन की दरकार थी। लेकिन स्ट्राइक पर मौजूद हारिस रऊफ इन 2 गेंद पर एक भी रन नहीं बना पाए। इस तरफ पाकिस्तान की टीम आखिरी ओवर में मैच हार गई।