NZ vs WI: दूसरे टेस्ट में भी हार की कगार पर West Indies

0
600
Advertisement

फाॅलोआन के बाद भी 251 रनों पर गिरे 6 विकेट

न्यूजीलैंड के 460 रनों के जवाब में West Indies की खराब बल्लेबाजी

नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भी West Indies की टीम शर्मनाक हार की ओर अग्रसर है। न्यूजीलैंड के 460 रनों के जवाब में इंडीज की पूरी टीम पहली पारी में महज 131 रनों पर सिमट गई। फाॅलोआन खेलने उतरी वेस्टइंडीज दूसरी पारी में भी अभी तक 251 रन ही बना पाई है और उसके 6 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं। वेस्टइंडीज अभी भी न्यूजीलैंड से 91 रन पीछे चल रही है। West Indies ने 65 ओवर में 6 विकेट खोकर 242 रन बना लिए हैं।

NZ vs WI: दूसरे टेस्ट में भी हार की कगार पर वेस्टइंडीज

दूसरी पारी में भी कैम्पबेल को छोड़कर कोई भी कैरेबियन बल्लेबाज नहीं चल पाया। कैम्पबेल ने 68 रन बनाए। न्यूजीलैंड की तरफ से ट्रेंट बोल्ट 3 और काएली जेमीसन 2 विकेट ले चुके हैं।

वेलिंग्टन के बेसिन रिजर्व मैदान पर दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में  Indies टीम के कप्तान जेसन होल्डर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था। दूसरी तरफ कप्तान केन विलियमसन टीम का हिस्सा नहीं थे। बावजूद इसके न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 460 रन बनाए थे। कीवी टीम की ओर से हेनरी निकोल्स ने 174 रन की दमदार पारी खेली थी और टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचाया था।

131 रन पर सिमटी West Indies की पहली पारी 

460 रन के जवाब में West Indies की टीम महज 131 रन पर धराशायी हो गई। कैरेबियाई टीम की ओर से सिर्फ जर्मेन ब्लैकवुड 69 रन की पारी खेल सके। उनके अलावा हर एक बल्लेबाज रनों के लिए तरसता नजर आया था। वहीं, कीवी टीम की ओर से टिम साउथी और काइल जैमीसन ने 5-5 विकेट हासिल किए और पूरी टीम को तहस-नहस कर दिया। ऐसे में West Indies की टीम को फॉलोऑन खेलने के लिए मजबूर होना पड़ा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here