नई दिल्ली। T20 World Cup 2022 : न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान कर दिया है। टीम की कमान एक बार फिर केन विलियमसन को मिली है। विलियमसन तीसरी बार टी20 वर्ल्ड कप में टीम का नेतृत्व करेंगे। T20 World Cup 2022 के लिए टीम में कई अहम बदलाव किए गए हैं। मार्टिन गुप्टिल 7वीं बार टी20 वर्ल्ड कप खेलेंगे। यह न्यूजीलैंड के किसी भी खिलाड़ी के लिए एक नया रिकॉर्ड है।
Our squad for this year’s @T20WorldCup in Australia. Details | https://t.co/JuZOBPwRyn #T20WorldCup pic.twitter.com/1s4QBL5bGH
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) September 19, 2022
कीवी बोर्ड ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट ठुकराने वाले तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और जिमि नीशाम को भी टीम में जगह दी है। इसके अलावा काइल जैमिसन, टॉड एस्टल और टिम सेफर्ट की जगह लॉकी फर्ग्यूसन, माइकल ब्रेसवेल और फिन एलेन की टीम में एंट्री हुई है। वहीं फिन एलन केंद्रीय अनुबंध हासिल करने वाले सबसे नए खिलाड़ियों में से एक हैं।
IND vs AUS: वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा भारत, ये हो सकती है प्लेइंग-11
गेंदबाजी का जिम्मा बोल्ट-साउदी के पास
न्यूजीलैंड की टीम गेंदबाजी आक्रमण में हमेशा दुनिया की दूसरी टीमों से बेहतर रही है। T20 World Cup 2022 में कीवी टीम का गेंदबाजी आक्रमण ट्रेंट बोल्ट संभालेंगे। उनके अन्य साथियों में लॉकी फर्ग्यूसन, टिम साउदी, एडम मिल्ने जैसे गेंदबाज होंगे। वहीं, स्पिन आक्रमण की अगुवाई ईश सोढ़ी करेंगे और ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर उनका साथ देंगे। ब्रेसवेल ने साल 2022 में ही डेब्यू किया है और शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है। इसी कारण उन्हें टी20 वर्ल्ड कप की टीम में शामिल किया गया है।
Colvin shield: जयपुर ने जीती चैंपियनशिप, अभिजीत व मानेंद्र की शानदार बल्लेबाजी
टीम में चार ऑलराउंडर्स
-ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, सेंटनर, ब्रेसवेल और नीशम टीम टीम में ऑलराउंडर की भूमिका निभाएंगे। जो न्यूजीलैंड की टीम को संतुलन प्रदान करेगा।
T20 World Cup 2022 के लिए न्यूजीलैंड की स्क्वाड-
केन विलियमसन (कप्तान), टिम साउदी, ईश सोढ़ी, मिशेल सेंटनर, ग्लेन फिलिप्स, जिमी नीशम, डेरिल मिशेल, एडम मिल्ने, मार्टिन गप्टिल, लैचलन फर्ग्यूसन, डेवोन कॉनवे, मार्क चौपमैन, माइकल ब्रेसवेल, ट्रेंट बोल्ट, फिन एलन।