वेलिंगटन। IND vs NZ सीरीज के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। T20 World Cup 2022 के सेमीफाइनल में पाकिस्तान के हाथों हारकर बाहर होने वाली कीवी टीम की कमान एक बार फिर से केन विलियमसन के हाथों में होगी। लेकिन भारत के खिलाफ सीरीज में न्यूजीलैंड के दो अनुभवी और स्टार खिलाडिय़ों को टीम में जगह नहीं मिली है।
IND vs NZ सीरीज के लिए न्यूजीलैंड के दिग्गज सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को शामिल नहीं किया है। न्यूजीलैंड के 13 खिलाडिय़ों वाली टीम में इन दोनों धुरंधरों को जगह नहीं मिली है।
IND vs NZ Series: होगा जोरदार घमासान, हर वो खबर जो जानना जरूरी है
फिन एलेन संभालेंगे बल्लेबाजी की कमान
IND vs NZ के लिए न्यूजीलैंड ने टी20 विश्वकप में पारी की शुरुआत करने वाले 23 साल के युवा सलामी बल्लेबाज फिन एलेन पर एक बार फिर से भरोसा जताया है। बोल्ट ने इसी साल पारिवारिक कारणों और घरेलू लीग में खेलने का हवाला देकर न्यूजीलैंड के केंद्रीय अनुबंध से हटने का फैसला किया था और यही वजह है कि उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया है। न्यूजीलैंड के कोच ने खिलाडिय़ों के चयन की बात करते हुए इसे भविष्य और अगले साल भारत में होने वाले एकदिवसीय विश्व कप से जोड़ा है। उन्होंने कहा कि वह युवाओं और नए खिलाडिय़ों को अधिक मौका देना चाहते हैं।
Vijay Hazare Trophy 2022: सौराष्ट्र ने दर्ज की सबसे बड़ी जीत, राजस्थान का भी जलवा
भारत ने भी अपने सीनियर खिलाडिय़ों को दिया है आराम
IND vs NZ सीरीज के लिए भारतीय टीम का हाल भी कुछ ऐसा ही है। विश्वकप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों करारी हार के बाद बीसीसीआई ने अपने सीनियर खिलाडिय़ों को इस दौरे पर शामिल नहीं किया है और उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ अगले महीने होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए आराम देना का फैसला किया है। सीनियर खिलाडिय़ों के बगैर न्यूजीलैंड दौरे पर पहुंची टीम इंडिया हार्दिक पांड्या और शिखर धवन की कप्तानी में वनडे और टी20 सीरीज खेलेगी। सीरीज की शुरुआत 18 नवंबर से हो रही है।
Suryakumar Yadav आईसीसी की वर्ल्ड कप इलेवन में शामिल, विराट कोहली भी मौजूद
IND vs NZ के लिए न्यूजीलैंड की टी20 टीम
केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, डेरिल मिचेल, एडम मिल्ने, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ब्लेयर टिकनर
IND vs NZ के लिए न्यूजीलैंड की वनडे टीम
केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलेन, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लॉथम, डेरिल मिचेल, एडम मिल्ने, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, टिम साउदी