Kieron Pollard ने बनाया अनूठा रिकॉर्ड, 600 टी20 खेलने वाले पहले क्रिकेटर बने

0
511
Kieron Pollard creates history, becomes first cricketer to play 600 t20 cricket match
Advertisement

नई दिल्ली। Kieron Pollard: वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर किरोन पोलार्ड ने एक अनूठा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। पोलार्ड 600 टी20 मैच खेलने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं। पोलार्ड ने यह रिकॉर्ड द हंड्रेड लीग में लंदन स्प्रिट के लिए खेलते हुए अपने नाम किया। मैनचेस्टर ओरिजनल्स के खिलाफ इस मैच में पोलार्ड ने 11 गेंदों में 34 रन की तूफानी पारी खेली। पोलार्ड (Kieron Pollard) ने अपनी 34 रनों की पारी में चार छक्के और एक चौका लगाया। इनमें से दो छक्के आखिरी ओवर में आए थे।

CWG 2022 में इन खेलों में बजा भारत का डंका, अनजान चेहरों ने बटोरी सुर्खियां

नीदरलैंड के तेज गेंदबाज फ्रेड क्लासेन के आखिरी ओवर में पोलार्ड ने दो छक्कों की मदद से 12 रन बनाए और इस ओवर में कुल 15 रन बने। जब पोलार्ड बल्लेबाजी के लिए आए थे तो पारी में 30 गेंदें बची थी। इनमें से 11 गेंदें खेली और 34 रन बनाए। ओपनर जैक क्राउली (41 रन) और कप्तान मॉर्गन (37 रन) के बाद वो अपनी टीम के लिए तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।

CWG 2022: T20 Final में भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने खिलाई कोरोना पॉजिटिव खिलाड़ी

इस मैच में पोलार्ड (Kieron Pollard) की टीम लंदन स्प्रिट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट के नुकसान पर 160 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया और इसके जवाब में मैनचेस्टर ओरिजनल्स की टीम दो गें रहते 108 रन बनाकर आउट हो गई। इसके साथ ही लंदन की टीम ने यह मैच 52 के अंतर से जीत लिया। मैनचेस्टर के लिए फिलिप साल्ट (36 रन) सीए एबॉट (10 रन) और टॉम हार्टली (17 रन) ही दहाई का आंकड़ा छू पाए।

Asia Cup : BCCI ने किया टीम इंडिया का ऐलान, कोहली-राहुल की वापसी, बुमराह बाहर

लंदन के लिए जॉर्डन थॉम्पसन ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। मसून क्रेन और लियम डेविसन को दो-दो विकेट मिले। क्रिस वुड ने एक विकेट लिया। वहीं, मैनचेस्ट के लिए वॉल्टर ने शानदार गेंदबाजी की और अपनी 20 गेंदों में सिर्फ 18 रन देने के साथ ही दो विकेट भी लिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here