James Anderson ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पूरे किए 1000 विकेट

0
579
James Anderson completed 1000 wickets in first class cricket
Advertisement

नई दिल्ल। इंग्लैंड के फास्ट बॉलर जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 1000 विकेट पूरे कर एक और उपलब्धि हासिल कर ली है। उन्होंने यह उपलब्धि लंकाशायर की ओर से खेलते हुए केंट के खिलाफ काउंटी मैच के दौरान हासिल की। एंडरसन ने अपना 262वां प्रथम श्रेणी मैच खेलते हुए 19 रन देकर 7 विकेट झटके।

Copa America: क्या अर्जेंटीना को फाइनल में पहुंचा पाएंगे Messi

James Anderson ने  51वीं बार पारी में पांच विकेट झटके

James Anderson ने हीनो कुन्ह को विकेट के पीछे कैच कराकर 51वीं बार पारी में पांच विकेट झटके और अपने 1 हजार विकेट भी फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पूरे कर लिए हैं। एंडरसन इस सदी में एक हजार प्रथम श्रेणी विकेट पूरे करने वाले 14वें गेंदबाज और पांचवें तेज गेंदबाज हैं। इस माह के अंत में 39 साल के होने जा रहे जेम्स एंडरसन अभी भी एक युवा खिलाड़ी को मात दे सकते हैं। चाहे बात फिटनेस की हो या फिर प्रदर्शन की। विशेषकर इंग्लिश सरजमीं पर जेम्स एंडरसन का कोई तोड़ नहीं है।

Copa America कप के फाइनल में पहुंचा ब्राजील, पेरू को 1-0 से हराया

भारत के लिए खतरा

काउंटी क्रिकेट के इस सीजन का अपना पहला ही मैच खेलते हुए James Anderson ने 10 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें से पांच ओवरों में कोई बल्लेबाज रन नहीं बना पाया है। वहीं, बाकी पांच ओवरों में उन्होंने 19 ही रन खर्च किए। इस दौरान उन्होंने केंट की टीम के सात बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले ये भारतीय टीम के लिए बड़ा खतरा है कि जेम्स एंडरसन लय पकड़ चुके हैं।

IPL: जा सकती है रिषभ पंत की दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी !!

James Anderson ने अब तक खेले 261 प्रथम श्रेणी के मैच 

James Anderson ने 261 प्रथम श्रेणी मैचों में अब तक 1002 विकेट अपने नाम कर लिए हैं। 51वां वे फाइव विकेट हॉल प्राप्त कर चुके हैं, जबकि 6 बार ऐसा हुआ है, जब वे दोनों पारियों को मिलाकर 10 विकेट निकालने में सफल हुए हैं। इस महान तेज गेंदबाज की खासियत ये है कि इसने टेस्ट क्रिकेट के 162 मैचों में 617 विकेट चटकाए हैं। एक तेज गेंदबाज के नाम टेस्ट क्रिकेट में ये विश्व रिकॉर्ड है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here