IPL2021 : मुंबई इंडियंस की नई जर्सी में पृथ्वी-जल-अग्नि-वायु और आकाश का समावेश
नई दिल्ली। IPL के 14वें सीजन का आगाज 9 अप्रैल से होगा। इससे पहले IPL मुकाबले में भाग लेने वाली हर टीम अपने स्तर पर जबरदस्त तैयारियां कर रही है। हर कोई नए सीजन में नए अंदाज और जबरदस्त परफोरमेंस दिखाऩे के लिए उत्सुक है। इन्हीं तैयारियों के तहत अब मुंबई इंडियंस ने IPL2021 के लिए शनिवार को अपनी नई जर्सी जारी कर दी।
ICC : शानदार जीत के साथ इंग्लैंड पहुंचा टॉप पर
धरती, जल, अग्नि, वायु और आकाश का समावेश
अब वह टूर्नामेंट के उद्धाटन मुकाबले में 9 अप्रैल को आरसीबी के खिलाफ टीम नए अंदाज में नजर आएगी। जर्सी जाने-माने फैशल डिजाइनर शांतनु-निखिल ने डिजाइन की है, जिसमें पांच मूल तत्व धरती, जल, अग्नि, वायु और आकाश का समावेश किया है। अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर टीम ने 1 मिनट 12 सेकेंड का एक वीडियो भी पोस्ट किया है, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा, स्टार खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी दिखाई दे रहे हैं।
Sachin Tendulkar Corona संक्रमित, खुद को किया होम क्वारैंटीन
विरासत को आगे बढ़ाने का किया काम
प्रेस रीलिज में लिखा है कि, ‘मुंबई इंडियंस ने हर साल विरासत को हमेशा आगे बढ़ाने की कोशिश की है, जो हमारे मूल्यों और विचारधाराओं पर आधारित है। हमारे पांच खिताब इन मूल्यों के लिए हमारी प्रतिबद्धता है और इस साल हमने नई जर्सी के माध्यम से इसे पूरा करने की कोशिश की है। जर्सी अहम होती है क्योंकि हम समझते हैं कि यह हमारे खिलाड़ियों और प्रशंसकों द्वारा गर्व और सम्मान की भावना के साथ पहनी जाती है। इस सीजन में हमने अपने डीएनए के तत्वों को हमारी जर्सी पर पहनने का निर्णय किया। जब हम भी इस जर्सी में कदम रखेंगे, अपनी पलटन का गौरव बढ़ाएंगे।’
Saina Nehwal पहुंची Orleans Masters Badminton के सेमीफाइनल में
IPL में अब तक मुंबई ने जीता पांच बार खिताब
IPL के अब तक हुए 13 सीजन में से मुंबई इंडियंस ने पांच बार रोहित शर्मा की अगुवाई में आईपीएल ट्रॉफी जीती है। पिछले सीजन में पहली बार फाइनल तक पहुंची दिल्ली कैपिटल्स को भी हार का सामना करना पड़ा था। इसी के साथ रोहित की टीम, एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के बाद केवल दूसरी टीम बन गई, जिन्होंने अपने खिताब का सफलतापूर्वक बचाव किया। अब तक कोई भी टीम लगातार तीन साल ट्रॉफी नहीं जीत पाई है। रोहित शर्मा अब इस टारगेट को अचीव करने की कोशिश करेंगे।