164 रनों का लक्ष्य लेकर उतरी SRH की टीम 153 रनों पर सिमटी
नई दिल्ली। यजुवेंद्र चहल की जादुई गेंदबाजी के दम पर IPL 2020 के तीसरे मैच में राॅयल चैलेंजर बैंगलुरू (RCB) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 10 रनों से हरा दिया। एक समय आसानी से जीत की तरफ बढ़ रही हैदराबाद की टीम अच्छी शुरूआत के बाद ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। 164 रनों का लक्ष्य लेकर उतरी हैदराबाद की टीम निर्धारित 19.4 ओवर्स में 153 रनों पर ही सिमट गई। चहल ने मनीष पांडे, बेयरस्टोव और विजय शंकर को अपना निशाना बनाया।
Sunrisers Hyderabad की तरफ से सिर्फ जाॅनी बेयरस्टोव और मनीष पांडे ही खुलकर खेल सके। लेकिन उनके आउट होने के बाद पूरी टीम बिखर गई। बाकी कसर अंतिम ओवर्स में नवदीप सैनी ने पूरी कर दी। जिन्होंने एक ही ओवर में भुवनेश्वर कुमार और राशिद खान को बोल्डकर सनराइजर्स की रही-सही उम्मीद भी खत्म कर दी।
This spell was pure magic! 🧙🏻♂️ #PlayBold #IPL2020 #WeAreChallengers #Dream11IPL #SRHvRCB pic.twitter.com/DuiYKTtATJ
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) September 21, 2020
एक समय ऐसा लग रहा था कि 164 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही Sunrisers Hyderabad आसानी से मैच जीत जाएगी। सनराइजर्स 2 विकेट के नुकसान पर 121 रन बनाकर खेल रही थी। यहीं पर आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने अपना तुरूप का इक्का चला और गेंद एक बार फिर यजुवेंद्र चहल को थमाई। और चहल ने वो कर दिया, जिसका अनुमान भी किसी ने नहीं लगया था। चहल ने दो लगातार गेंदों पर पहले जाॅनी बेयरस्टोव और फिर विजय शंकर को बोल्डकर सनराइजर्स कका स्कोर 2 विकेट पर 121 रन से बदलकर 121 रन पर 4 विकेट कर दिया। इसके बाद मैदान पर उतरे प्रियम गर्ग भी महज 12 रन बनाकर शिवम दुबे का शिकार बन गए।
FIFTY!
A well made half-century for @jbairstow21. His 3rd in IPL.#Dream11IPL #SRHvRCB pic.twitter.com/cXpfvOqw1Q
— IndianPremierLeague (@IPL) September 21, 2020
वाॅर्नर सस्ते में निपटे, बेयरस्टोव का अर्द्धशतक
164 रनों का पीछा करने उतरी Sunrisers Hyderabad की शुरूआत खराब रही। दूसरे ही ओवर में कप्तान डेविड वाॅर्नर 6 रन बनाकर दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए। उसके बाद बल्लेबाजी की कमान संभाली जाॅनी बेयरस्टोव ने और उनका साथ दिया मनीष पांडे ने। बेयरस्टोव ने संभलकर खेलते हुए अपना अर्द्धशतक पूरा किया। एक समय ऐसा लग रहा था कि सनराइजर्स की पारी आसानी से आगे बढ़ रही है तभी यजुवेंद्र चहल ने बेयरस्टोव को 61 रनों के स्कोर पर बोल्ड कर दिया और आरसीबी की मैच में वापसी करवाई।
डीविलियर्स के धुंआधार 50 रन
एबी डीविलियर्स के धुंआधार 50 रनों के दम पर आईपीएल 2020 के अपने पहले मैच में RCB ने Sunrisers Hyderabad के खिलाफ निर्धारित 20 ओवर्स में 163 रनों का स्कोर खड़ा किया। RCB की शुरूआत शानदार रही। टीम ने बिना किसी नुकसान के 90 रन बना लिए थे। लेकिन उसके बाद लगातार दो गेंदों पर दोनों सलामी बल्लेबाज आउट हो गए।
Great show from our debutants and an excellent finish at the end by AB. 🙌🏻
All to do for our bowlers now. 👊🏻#PlayBold #IPL2020 #WeAreChallengers #Dream11IPL #SRHvRCB pic.twitter.com/phK6x1pB4D
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) September 21, 2020
नहीं चले कप्तान विराट कोहली
करीब 5 महीने बाद जब विराट कोहली Sunrisers Hyderabad के खिलाफ खेलने के लिए मैदान पर उतरे तो सभी को उनसे बड़ी पारी की उम्मीद थी। लेकिन कोहली बल्लेबाजी में आज असफल रहे। कोहली 13 गेंदों पर 14 रनों की छोटी सी पारी खेलकर नटराजन का शिकार बन गए। कोहली के आउट होने से उनके फैंस को खासी निराशा हुई।
The #RCB openers have got off to a flyer.
At the halfway mark, the score reads 86/0https://t.co/iJSJnKDLto #Dream11IPL #SRHvRCB pic.twitter.com/3wePPbGufH
— IndianPremierLeague (@IPL) September 21, 2020
फिंच-पडीक्कल की 90 रनों की साझेदारी
RCB की शुरूआत शानदार रही। सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल ने 42 रनों पर शानदार 56 रनों की पारी खेली। दूसरे छोर पर एरोन फिंच ने उनका भरपूर साथ दिया। फिंच ने 29 रन बनाए। जिस समय फिंच और पडीक्कल खेल रहे थे। ऐसा लग रहा था कि RCB आसानी से बड़े स्कोर तक पहुंच जाएगा। दोनों के बीच में 90 रनों की ओपनिंग साझेदारी हुई। लेकिन दो लगातार गेंदों पर विजय शंकर और अभिषेक शर्मा ने दोनों सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन लौटा दिया।
- IPL डेब्यू मैच में जड़ दिया धुंआधार अर्द्धशतक, हीरो बना यह बल्लेबाज
- डीविलियर्स का धमाल, RCB ने SRH को दिया 164 रनों का लक्ष्य
36 गेंदों में फिफ्टी
हालांकि, उन्हें टीम में शामिल किए जाने से अधिक हैरानी युवा बल्लेबाज के शॉट्स देखकर होनी चाहिए। खिलाड़ी ने मैदान पर उतरते ही किसी अनुभवी बल्लेबाज की तरह खेलना शुरू किया और एक के बाद एक धांसू शॉट लगाते हुए कप्तान विराट कोहली और RCB टीम के विश्वास को सही साबित किया। इस खिलाड़ी ने चौके के साथ 36 गेंद में IPL की पहली हाफ सेंचुरी ठोक दी। इस तरह वह RCB के लिए डेब्यू मैच में फिफ्टी जड़ने वाले 5वें बल्लेबाज बन गए। इसके साथ ही वह युवराज और गेल के साथ खास लिस्ट में शामिल हो गए हैं।