नई दिल्ली। IPL 2021: क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआइ आज इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL 2021 के बाकी बचे मैचों का शेड्यूल जारी कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जल्द ही आइपीएल 2021 के बाकी बचे सत्र का आधिकारिक शेड्यूल सामने आ सकता है। आईपीएल 2021 भारत में खेला जा रहा था लेकिन कोरोना की दूसरी लहर के कारण लीग को बीच में ही रोकना पड़ा। अब आइपीएल के बाकी बचे 31 मैच संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई में खेले जाएंगे।
बेल्जियम का धमाका, पुर्तगाल को Euro Cup 2020 से किया बाहर
IPL 2021 के अधूरे सत्र के बाकी मैच यूएई में 19 सितंबर से खेले जाने हैं, जबकि टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 15 अक्टूबर को खेला जाएगा। बीसीसीआई पिछले लंबे समय से आईपीएल के बाकी मैचों के आयोजन का खाका तैयार करने में जटी थी। यूएई में होने वाले आईपीएल के बाकी मैच इस मायने में भी महत्वपूर्ण हैं कि आईपीएल फाइनल के बाद यहीं पर आइसीसी टी20 विश्व कप 2021 का आयोजन होना है। टी20 विश्व कप के मैच भी यूएई के अबू धाबी, दुबई और शारजाह के मैदान पर ही खेले जाएंगे। ऐसे में वहां की परिस्थितियों से रूबरू होने के लिए आइपीएल अच्छा टूर्नामेंट है।
Wimbledon 2021 आज से, इन दिग्गजों में होगी खिताबी होड़
गौरतलब है कि IPL 2021 का आयोजन भारत में किया जा रहा था। शुरुआत में सब कुछ सही चला, लेकिन जैसे ही टीमों का आवागमन एक शहर से दूसरे शहर में हुआ तो कोरोना वायरस के केस सामने आने लगे। कुछ ही केस सामने आने के बाद बीसीसीआइ ने टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया था। 2 मई को आइपीएल के 14वें सीजन का आखिरी मैच खेला गया था। इसके बाद लगातार दो मुकाबलों को कोरोना के कारण रीशेड्यूल किया गया, लेकिन टूर्नामेंट शुरू नहीं हो पाया था।