RCB के 195 रनों का लक्ष्य लेकर उतरी KKR 9 विकेट के नुकसान पर 112 रनों पर ही अटकी
नई दिल्ली। IPL-13 के 28वें मैच में RCB ने KKR को 82 रनों से मात दे दी। RCB के लिए गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। आरसीबी के 194 रनों का पीछा करने उतरी KKR 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर महज 112 रन ही बना सकी। केकेआर की हालत आज किस कदर दयनीय रही। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि टीम के 8 बल्लेबाज तो दो अंकों तक भी नहीं पहुंच सके। इस जीत के साथ ही RCB प्वाइंट टैली में 3rd स्थान पर पहुंच गई है।
That’s that from Sharjah. #RCB win by 82 runs.#Dream11IPL #RCBvKKR pic.twitter.com/wQV7xlQ9Yi
— IndianPremierLeague (@IPL) October 12, 2020
एबी डीविलियर्स की धुंआधार बल्लेबाजी के बाद RCB के गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया। युजवेंद्र चहल ने 4 ओवर्स में महज 12 रन देकर एक विकेट हांसिल किया। इसके अलावा वाशिंगटन सुंदर ने 4 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट और नवदीप सैनी ने 3 ओवर्स में 17 रन देकर एक विकेट हांसिल किया। जबकि क्रिस माॅरिस ने अपने 4 ओवर्स में 17 रन देकर 2 विकेट हांसिल किए।
An economy of 3️⃣? THREE!? In Sharjah!? UNBELIEVABLE! 🤯@yuzi_chahal#PlayBold #IPL2020 #WeAreChallengers #Dream11IPL #RCBvKKR pic.twitter.com/EyaNMwDr9A
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) October 12, 2020
KKR की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सुनील नरेन की जगह टीम में शामिल किए गए टॉम बेंटन (8) कुछ खास नहीं कर सके। उन्हें नवदीप सैनी ने बोल्ड किया। इसके बाद नीतीश राणा (9) को वॉशिंगटन सुंदर ने आउट किया। सिर्फ शुभमन गिल ही RCB के गेंदबाजों का मुकाबला कर पाए। शुभमन ने संभलकर बल्लेबाजी करते हुए केकेआर की टीम को संभालने का प्रयास किया। लेकिन गिल दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से 34 रनों के स्कोर पर रन आउट हो गए।
KKR के धुरंधर भी फेल
KKR की बल्लेबाजी इतनी धीमी रही कि रनों का अर्द्धशतक लगाने में कोलकाता को 8 ओवर खेलने पड़े। KKR को अपने कप्तान दिनेश कार्तिक से काफी उम्मीदें थीं लेकिन कार्तिक भी आज टीम को नहीं संभाल पाए। और सिर्फ 2 गेंद खेलकर युजवेंद्र चहल की फिरकी में फंसकर बोल्ड हो गए।
शारजाह में डीविलियर्स की आतिशबाजी, RCB ने ठोके 194 रन
Olympic क्वालिफिकेशन में हिस्सा लेंगे भारत के 5 जूडो खिलाड़ी
कार्तिक के आउट होने के समय केकेआर का स्कोर 4 विकेट पर 62 रन था। कार्तिक के आउट होने के बाद केकेआर की उम्मीदें इयोन मोर्गन और आंद्रे रसैल पर टिकी थीं लेकिन दोनों ही आज बल्लेबाजी में असफल रहे। मोर्गन सिर्फ 8 रन बनाकर वाशिंगटन सुंदर को विकेट थमा बैठे। जबकि आंदे्र रसैल 16 रन बनाकर मोहम्मद सिराज का शिकार बने।
8️⃣3️⃣ of these have come in the last 5️⃣. 💥 💥 💥 #PlayBold #IPL2020 #WeAreChallengers #Dream11IPL #RCBvKKR pic.twitter.com/Z1nPAH5l77
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) October 12, 2020
RCB: डिविलियर्स-कोहली ने आखिरी 5 ओवर में 83 रन जोड़े
इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए RCB ने 2 विकेट पर 194 रन बनाए। डिविलियर्स ने 23 बॉल पर शानदार फिफ्टी लगाई। वे 33 बॉल पर 73 रन बनाकर नॉट आउट रहे। वहीं, विराट कोहली ने 28 बॉल पर 33 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में सिर्फ एक ही चौका लगाया। दोनों आखिरी 5 ओवर में 83 रन बनाए। केकेआर के आंद्रे रसेल और प्रसिद्ध कृष्णा को एक-एक विकेट मिला।