दोनों टीमों ने IPL में जीते है बराबरी के मैच
इस सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब को पहली जीत का इंतजार
यूएई। IPL 2020 में आज बेंगलूरु (RCB) और पंजाब (KXIP) की भिडंत होगी। दुबई में होने वाले इस मैच में दोनों ही टीमें इस सीजन का अपना दूसरा मुकाबला खेलेंगी। विराट की RCB जहां जीत के लय को बरकरार रखना चाहेगी वहीं केएल राहुल की KXIP पहली जीत के लिए जोर लगाएगी। दोनों ही टीमों में कुछ बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं।
आंकड़ों की बात करें तो IPL में KXIP और RCB बराबर नजर आ रही हैं। दोनों के बीच अब तक 24 मैच हुए हैं। इनमें से दोनों ने 12-12 में जीत हासिल की। वहीं, पिछले 5 मैच की बात करें तो आरसीबी ने 4 मैच जीते हैं। वहीं, पंजाब को सिर्फ 1 में जीत हासिल हुई।
The calm before the 🌪#SaddaPunjab #WakhraSquad #IPL2020 #KXIPvRCB pic.twitter.com/KkhAODkSbs
— Kings XI Punjab (@lionsdenkxip) September 23, 2020
IPL 2020 के आज के मैच में RCB की रणनीति की बात करें तो एक बार फिर से देवदत्त पडीक्कल और आरोन फिंच पारी की शुरुआत करते दिख सकते हैं। वहीं मध्यक्रम की जिम्मेदारी कप्तान विराट कोहली, एबी डीविलियर्स, पार्थिव पटेल, शिवम दुबे, मोईन अली को मिल सकती है। इसके अलावा गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी, उमेश यादव और डेल स्टेन को मौका मिल सकता है।
वहीं पहले मैच में मिल करीबी हार के बाद KXIP की टीम कुछ बदलाव कर सकती है। केएल राहुल और क्रिस गेल पारी की शुरुआत करते दिख सकते हैं। वहीं मध्यक्रम में मयंक अग्रवाल, करुण नायर, ग्लेन मैक्सवेल, सरफराज खान पर टीम फिर से भरोसा जता सकती है।
- IPL 2020: इंजरी बड़ा खतरा..80 फीसदी खिलाड़ी अनफिट!
- IPL 2020: ‘वाह-वाह’ रो-HIT ..लगा दिया छक्कों का डबल शतक
- IPL 2020: चोट के कारण मिशेल मार्श बाहर, जेसन होल्डर Sunrisers Hyderabad में शामिल
बल्लेबाजों ने बेंगलुरु और गेंदबाजों ने बढ़ाई पंजाब की चिंता
RCB की बात करें तो देवदत्त पडिकल, एबी डीविलियर्स, युजवेंद्र चहल, शिवम दुबे और नवदीप सैनी पर सबकी निगाहें होंगी। वहीं, पंजाब में मयंक अग्रवाल, राहुल, ग्लेन मैक्सवेल और निकोलस पूरन पर सबकी निगाहें होंगी। इस मैच में क्रिस गेल और जिमी नीशम को भी जगह मिल सकती है।
Shami bhai’s gonna bowl __
⚪️ a yorker
⚪️ a bouncer
🔘 us over#SaddaPunjab #WakhraSquad #IPL2020 @MdShami11 pic.twitter.com/QHxfhWmIo2— Kings XI Punjab (@lionsdenkxip) September 23, 2020
यहां गौर करने लायक बल्लेबाजों की फार्म होगी। हैदराबाद के खिलाफ पहले मैच में कप्तान विराट कोहली कुछ खास नहीं कर पाए। इसके अलावा फिंच भी पुरानी लय में नजर नहीं आए। तेज गेंदबाज डेल स्टेन और उमेश यादव भी पहले मैच में काफी महंगे साबित हुए। पंजाब (KXIP) की बात करें तो केएल राहुल, मैक्सवेल पुराने रंग में नजर नहीं आए। इसके अलावा करुण नायर, सरफराज भी कुछ खास फॉर्म में नहीं दिखे।