नई दिल्ली। IPL 2021 का 39वां मैच मुंबई इंडियंस (MI) और रायल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर खेला गया। जिसे RCB ने एकतरफा अंदाज में 54 रन से जीतकर अपने नाम किया। मैच में MI के सामने 166 रनों का टारगेट था, लेकिन टीम 111 रन ही बना सकी।
इस मैच में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टास जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद आरसीबी ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में कप्तान कोहली और मैक्सवेल की अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 6 विकेट पर 165 रन बनाए और मुंबई को जीत के लिए 166 रन का लक्ष्य दिया।
BOOM BOOM! ⚡️ ⚡️
Bright start for @mipaltan as @Jaspritbumrah93 strikes in his first over. 👌 👌 #VIVOIPL #RCBvMI #RCB lose Devdutt Padikkal.
Follow the match 👉 https://t.co/r9cxDv2Fqi pic.twitter.com/LMmzZhGibA
— IndianPremierLeague (@IPL) September 26, 2021
मैच में RCB के युवा तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने 17वें ओवर में शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 गेंदों पर लगातार 3 विकेट चटकाए। पटेल ने हार्दिक पंड्या (3), किरोन पोलार्ड (7) और राहुल चाहर (0) को आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की। हर्षल RCB के लिए हैट्रिक लेने वाले तीसरे गेंदबाज रहे। वहीं IPL इतिहास की यह 20वीं हैट्रिक रही। बता दें कि, हर्षल पटेल IPL में हैट्रिक वाले 17वें गेंदबाज रहे। अमित मिश्रा 3 और युवराज सिंह 2 हैट्रिक ले चुके हैं, जबकि अन्य गेंदबाजों के खाते में 1-1 हैट्रिक आई।
इससे पहले, RCB की शुरुआत खराब रही और दूसरे ही ओवर में देवदत्त पडिक्कल शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। उनकी विकेट जसप्रीत बुमराह के खाते में आई। मैच में RCB की जोरदार शुरुआत देखने को मिली थी। 15 ओवर तक टीम का स्कोर 119/2 था। मगर इसके बाद अंतिम 30 गेंदों के अंदर टीम ने कोहली-मैक्सवेल और डिविलियर्स के विकेट गंवाए। आखिरी के दो ओवर में तो बेंगलुरु केवल 9 रन ही जोड़ सकी।
मुंबई की टीम अभी 9 मैचों से 8 अंक लेकर पांचवें स्थान पर है। वहीं, बेंगलुरु की टीम 9 मैचों से 10 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर है। मुंबई जीती तो टॉप-4 में वापसी कर लेगी। बेंगलुरु जीती तो तीसरे स्थान पर उसकी स्थिति और मजबूत हो जाएगी। हालांकि UAE की परिस्थितियां दोनों टीमों के लिए चुनौती बनी हुई हैं। फेज-2 में दोनों को लगातार दो-दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है।
CSK vs KKR: आखिरी गेंद पर CSK ने दर्ज की KKR पर रोमांचक जीत
पिछले साल मुंबई की खिताबी जीत में सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन का काफी योगदान रहा था। ये दोनों ऐसे बल्लेबाज हैं जो पहली गेंद से पावर हिटिंग कर सकते हैं, लेकिन फेज-2 में UAE की कंडीशंस में ये दोनों संघर्ष करते हुए दिखे हैं। ईशान किशन ने पिछली दो पारियों में 11 और 14 रन बनाए हैं। वहीं, सूर्यकुमार ने 3 और 5 रनों का योगदान किया है। अगर ये दोनों बल्लेबाज रंग में नहीं लौटे तो मुंबई के लिए बड़ा स्कोर बनाना या बड़े स्कोर का पीछा करना मुश्किल हो सकता है।
World Archery Championships: ज्योति सुरेखा ने भारत के लिए जीता तीसरा रजत
दोनों टीमें
RCB– विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, श्रीकर भारत (डब्ल्यू), ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, शाहबाज अहमद, डेनियल क्रिश्चियन, काइल जैमीसन, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल।
MI– रोहित शर्मा (c), क्विंटन डी कॉक (w), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, एडम मिल्ने, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट।