क्विंटन डी काॅक सस्ते में निपटे, दूसरे विकेट के लिए 90 रनों की साझेदारी
नई दिल्ली। IPL 2020 में अपने पहले मैच में Kolkata Knight Riders ने टाॅस जीतकर Mumbai Indians को पहले खेलने के लिए आमंत्रित किया था। लेकिन यह फैसला सही साबित होता नहीं दिख रहा है। मुंबई की पारी 11.1 ओवर्स में ही 2 विकेट के नुकसान पर 100 रनों से पार पहुंच गई है। क्रीज पर कप्तान रोहित शर्मा (48) और सौरभ तिवारी (1) रन बनाकर टिके हुए हैं। सूर्यकुमार यादव (47) रन बनाकर रनआउट हो गए।।
Mumbai Indians को पहला झटका मैच की शुरूआत में ही लगा। जबकि महज एक रन बनाकर ओपनकर क्विंटन डी काॅक शिवम मावी का शिकार बन गए। क्विंटन डी काॅक के आउट होने के बाद कप्तान रोहित शर्मा का साथ देने के लिए सूर्यकुमार यादव मैदान में उतरे। दोनों ने मिलकर KKR के गेंदबाजों के खिलाफ खुलकर हाथ दिखाए। रोहित शर्मा ने अपने चिरपरिचित अंदाज में पाॅवर प्ले में ही 3 शानदार छक्के लगाए। जबकि सूर्यकुमार ने तेजी से रन बनाए। पहले 6 ओवर्स में मुंबई का स्कोर 59 हो चुका था।
50-run partnership comes up between @ImRo45 & @surya_14kumar.
At the end of the powerplay, #MumbaiIndians are 59/1
Live – https://t.co/xDQdI5lRXl #KKRvMI #Dream11IPL pic.twitter.com/GSJIHxIx86
— IndianPremierLeague (@IPL) September 23, 2020
तेजी से आगे बढ़ रहे स्कोर बोर्ड पर लगाम कसने के लिए KKR के कप्तान दिनेश कार्तिक ने पावर प्ले समाप्त होते ही आंद्रे रसेल को गेंदबाजी की कमान सौंपी लेकिन उनके पहले ही ओवर में रोहित शर्मा ने एक छक्के और चौके की मदद से 13 रन बनाए। इसके बाद सूर्य कुमार ने भी खुलकर हाथ दिखाए।
MI ने 4 और KKR ने 2 बार जीती IPL
IPL इतिहास में Mumbai Indians ने सबसे ज्यादा 4 बार (2019, 2017, 2015, 2013) खिताब जीता है। पिछली बार MI ने फाइनल में CSK को 1 रन से हराया था। MI ने अब तक 5 बार फाइनल खेला है। वहीं, Kolkata Knight Riders ने अब तक दो बार फाइनल (2014, 2012) खेला और दोनों बार चैंपियन रही है।