आज होगा MI और KKR में कांटे का मुकाबला, अपनी बेस्ट टीम के साथ उतरेंगी दोनों टीमें
यूएई। IPL के 13वें सीजन में आज Mumbai INdians और Kolkata Knight Riders का आमना-सामना होगा। शेख जायद स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले में KKR अपना पहला तो MI दूसरा मैच खेलेगी। आंकड़ों की बात करें तो मुंबई का पलड़ा कोलकाता से ज्यादा भारी है। अभी तक दोनों टीमों के बीच 25 मैच खेले गए हैं। इनमें से मुंबई ने 19 और कोलकाता ने 6 मैच जीते हैं।
आखिरी 5 मैचों की बात करें तो तीन में मुंबई और 2 में कोलकाता ने जीत हासिल की है। रोहित की अगुवाई वाली Mumbai Indians पहली हार को भुलाकर यहां जीत दर्ज करना चाहेगी तो दिनेश कार्तिक की कप्तानी में Kolkata Knight Riders अपना विजयी आगाज करना चाहेगी।
📹 | Tomorrow, we walk out as #OneFamily again 💙#MumbaiIndians #MI #Dream11IPL #KKRvMI pic.twitter.com/mzqOfgjSS8
— Mumbai Indians (@mipaltan) September 22, 2020
अगर, आज उतरने वाली टीमों की बात की जाए तो KKR में अधिकतर खिलाड़ी पिछले बार वाले ही रहने की उम्मीद है। कुछ बदलावों को छोड़कर टीम अपने पुराने भरोसेमंद खिलाडिय़ों पर ही दांव लगाना चाहेगी। यहां शुभमन गिल और सुनील नरेन पारी की शुरुआत कर सकते हैं। वहीं मिडिल ऑर्डर का भार कप्तान दिनेश कार्तिक, इयोन मोर्गन, नीतीश राणा, राहुल त्रिपाठी और आंद्रे रसेल के कंधों पर रहने की उम्मीद है। इसके अलावा गेंदबाजी की जिम्मेदारी शिवम मावी, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, पैट कमिंस को मिल सकती है।
Aamader din eshe gache! 😍
Expect some fireworks tonight as the Knights take on defending champs MI! 💥@DineshKarthik #KKRvsMI #HaiTaiyaar #Dream11IPL pic.twitter.com/AqSM9Ar2HA
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) September 23, 2020
वहीं Mumbai Indians की टीम से एक बार फिर से क्विंटन डिकॉक और रोहित शर्मा ओपनिंग करते दिख सकते हैं। वहीं मध्यक्रम में सौरभ तिवारी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, कुणाल पांड्या, कीरोन पोलार्ड टीम का भार संभाल सकते हैं। इसके अलावा गेंदबाजी में ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, राहुल चाहर, जेम्स पैटिंसन का खेलना भी लगभग तय है।
Mumbai INdians को मिडिल ऑर्डर पर करना होगा फोकस
Mumbai Indians को भले ही पहले मैच में हार मिली हो, लेकिन कोलकाता रोहित की टीम को हल्के में लेने की भूल नहीं कर सकती। टीम में क्विंटन डि कॉक, सौरभ तिवारी अच्छी फॉर्म में दिखे हैं। किरोन पोलार्ड भी सीपीएल से अच्छी फॉर्म में लौटे हैं। वहीं, बुमराह, ट्रेंट बोल्ट गेंद से कभी भी कमाल कर सकते हैं। जबकि हार्दिक पांड्या और कुणाल पांड्या भी टीम को मजबूत बनाते हैं। टीम की कमजोरी की बात की जाए तो CSK के खिलाफ मुंबई का मध्यमक्रम पूरी तरह से फ्लॉप रहा। वहीं, रोहित शर्मा भी कुछ खास नहीं कर पाए। स्पिन गेंदबाजी भी दम नहीं दिखा सकी।
#MIvsKKR Pre-Match Press Conference:
“Picking the playing XI is going to be a challenge! We are spoilt for choice!”
– @DineshKarthik#KKRHaiTaiyaar #IPL2020 pic.twitter.com/VcnvBtOQJL
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) September 22, 2020
Kolkata Night Riders को खलेगी पुराने खिलाड़ियों की कमी
इस बार Kolkata Knight Riders में पैट कमिंस, इयोन मॉर्गन, टॉम बैंटन जैसे खिलाड़ी आए हैं। जबकि आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, दिनेश कार्तिक इस टीम को मजबूती देते हैं। टीम में नीतीश राणा और शुभमन गिल जैसे युवा खिलाड़ी भी हैं। पैट कमिंस के आने के बाद कोलकाता की गेंदबाजी भी सुधरी नजर आ रही है। हालांकि इस बार टीम में रॉबिन उथप्पा, पीयूष चावला जैसे खिलाड़ी नजर नहीं आएंगे। वहीं, सीपीएल में आंद्रे रसेल कुछ खास नहीं कर पाए। वहीं, गेदबाज वरुण ने अभी एक भी मैच नहीं खेला है। ऐसे में उनपर दबाव रह सकता है।