प्वाइंट टैली में हो रहे बड़े उलटफेर, बुधवार सुबह टॉप पर रही राजस्थान रात को तीसरे नंबर पर आई, अब दिल्ली फिर शीर्ष पर
नई दिल्ली। IPL 2020 में अब हर मैच चौंका रहा है। जिस टीम और उसके खिलाडिय़ों से ज्यादा उम्मीदें होती है वहीं फ्लॉप साबित हो जाती है। कुछ ऐसा ही Rajasthan Royals और Kolkata Knight Riders (KKR) के मैच में देखने को मिला। राजस्थान रॉयल्स की टीम बुधवार सुबह अंक तालिका के शिखर पर थी। लेकिन, आधी रात बीतने के पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने उसे तीसरे नंबर पर धकेल दिया।
हालांकि, IPL 2020 में राजस्थान पर 37 रन की दमदार जीत हासिल करने वाली Kolkata Knight Riders की टीम को मैच के पहले तक ऐसा नतीजे का भरोसा नहीं था। लेकिन, अब हर मैच ऊपर बैठी टीम को नीचे ले आ रहा है। इसके पहले मंगलवार को SRH के हाथों मिली हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स टीम नीचे फिसल गई थी। अब दिल्ली की टीम प्वाइंट टेबल में दोबारा टॉप पर पहुंच गई है।
WATCH – Pacers special: Mavi + Nagarkoti
No better sight than seeing two young pacers doing the job for #KKR. Watch this video capsule for their 4 wickets that helped KKR’s win over #RR.https://t.co/KDXlZprHcr #Dream11IPL
— IndianPremierLeague (@IPL) September 30, 2020
राजस्थान ने IPL 2020 में अपने शुरुआती दो मैचों में जिस तरह का खेल दिखाया था, उस पर गौर करते हुए दिनेश कार्तिक के बयान को हैरान करने वाला नहीं माना जाएगा। कोलकाता के कप्तान दिनेश कार्तिक ने मैच के बाद कहा था कि अगर सुबह कोई कहता कि हम 37 रन से ये मैच जीतेंगे, तो बहुत खुशी होती।
- Robin Uthappa की बड़ी चूक..लार लगी गेंद से खेलते रहे खिलाड़ी
- IPL 13 का 13वां मैच..आज भिड़ेंगे Mumbai Indains और KXIP
दरअसल, Rajathan Royals ने अपने पहले दो मैचों में दो सौ से ज़्यादा के स्कोर बनाए थे। एक बार पहले बल्लेबाजी करते हुए और दूसरी बार लक्ष्य का पीछा करते हुए। KXIP के खिलाफ तो राजस्थान की टीम ने गजब ही ढाते हुए 19.3 ओवर में ही 226 रन बना दिए थे। IPL-13 का सबसे बड़ा सितारा बनकर उभरे संजू सैमसन और कप्तान स्टीव स्मिथ का बल्ला तो बोल ही रहा था, साथ ही एक ओवर में पांच छक्के जमाने वाले राहुल तेवतिया भी नए स्टार बन चुके थे।
After scoring his maiden fifty in the tournament, @TC59 of @rajasthanroyals earned 97 Fantasy Points following Match 12 of the #Dream11IPL .👍
Was he in your IPL Fantasy Team? 🤔
Play the IPL Fantasy League NOW!
Details 👉 https://t.co/YfdQM5potD pic.twitter.com/qzG9IvIa4i
— IPL Fantasy League (@IPLFantasy) October 1, 2020
सस्ते में पैवेलियन लौटे टॉप स्कोरर बल्लेबाज
जब बुधवार को IPL 2020 में राजस्थान के गेंदबाजों ने Kolkata Knight Riders के बल्लेबाजों को 20 ओवर में 174 रन पर रोक दिया तो लगा कि जीत की हैट्रिक पक्की है। स्मिथ सस्ते में आउट हुए तो राजस्थान के फैन्स को लगा कि अभी संजू सैमसन तो हैं लेकिन जब संजू सैमसन भी फेल हो गए तो उम्मीद तेवतिया के एक और चमत्कार पर टिकी। लेकिन इस बार तेवतिया के बल्ले से भी सिर्फ एक ही छक्का निकला। छक्कों की झड़ी टॉम करन ने लगाई। 19वें ओवर में उन्होंने तीन छक्के जड़े। नाबाद 54 रन बनाकर वो मैच के टॉप स्कोरर भी रहे लेकिन ये जीत राजस्थान को जीत दिलाने के लिए नाकाफी था। राजस्थान के कप्तान स्टीव स्मिथ का आकलन है कि उनके बल्लेबाज दुबई के मैदान के मुताबिक खुद को एडजस्ट नहीं कर सके।
KKR के लिए किंग साबित हुए शिवम
इधर, लगातार अच्छे प्रदर्शन का इनाम Kolkata Knight Riders के गेंदबाज शिवम मावी को मिला। मावी ने चार ओवर में सिर्फ 20 रन दिए और संजू सैमसन और जोस बटलर जैसे दो आला बल्लेबाजों के विकेट झटके। तीन मैच में चार विकेट हासिल कर चुके मावी ने मुंबई और हैदराबाद के खिलाफ भी गेंद से अच्छा प्रदर्शन किया था। हालांकि तारीफ कमलेश नागरकोटी ने भी बटोरी। 20 साल के इस गेंदबाज ने एक ही ओवर में रॉबिन उथप्पा और रियान पराग के विकेट लेकर राजस्थान की उम्मीदों पर बड़ी चोट की। पैट कमिंस और वरूण चक्रवर्ती भी असर छोडऩे में कामयाब रहे।