IPL 2023: राशिद के ऑलराउंडर प्रदर्शन पर भारी पड़ा सूर्या का शतक, Mumbai Indians ने गुजरात को 27 रन से हराया

0
103
IPL 2023 Surya's century overshadowed Rashid's all-rounder performance, Mumbai Indians beat Gujarat by 27 runs latest sports news in hindi
Pic Credit: @IPL
Advertisement

मुंबई। IPL 2023 में आज 57वें मुकाबले में Mumbai Indians ने Gujrat Titans को 27 रन से हरा दिया है। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 आवर में 5 विकेट खोकर 218 रन बनाए थे। जवाब में गुजरात की टीम 8 विकेट खोकर 191 रन ही बना सकीं। मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने 49 गेंदों में 103 की शानदार पारी खेलकर अपना पहला IPL शतक जड़ दिया। वहीं, गुजरात की ओर से राशिद खान ने जबरदस्त ऑलराउंडर प्रदर्शन किया। उन्होंने पहले घातक गेंदबाजी कराते हुए 4 ओवर में 30 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए 32 गेंदों में 79 रन बनाकर अपने IPL करिअर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी बनाया। अपने कमाल के प्रदर्शन के चलते राशिद ने अब पर्पल कैप पर अपना कब्जा जमा लिया है। वे 12 मैचों में 23 विकेट चटकाकर युजवेंद्र चहल से आगे निकल गए है।

IPL 2023 Live: गुजरात ने मुंबई को दिया 219 रन का लक्ष्य, सूर्या ने जड़ा अपना पहला IPL शतक

सूर्या ने खेली धुआंधार पारी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी Mumbai Indians की टीम को कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन ने मिलकर तेज शुरुआत दी थी। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 31 गेंदों में 61 रन की साझेदारी की। रोहित 18 गेंदों में 29 रन तथा ईशान 20 गेंदों में 31 रन बनाकर राशिद खान की बॉल पर कैच आउट हो गए। इसके बाद तीसरे नंबर पर खेलने आए सूूर्यकुमार यादव ने नेहल वढ़ेरा15 के साथ साझेदारी करनी चाही। लेकिन, राशिद खान की फिरकी ने नेहल को बोल्ड कर दिया। 5वें नंबर पर खेलने आए विष्णु विनोद ने सूर्यकुमार का अच्छा साथ निभाया। दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 42 गेंदों में 65 रन जोड़े। विष्णु ने 20 गेंदों में 30 रन बनाए। वहीं, पारी के अंत तक नाबाद खेल रहे सूर्यकुमार यादव ने 49 गेंदों में 103 रन की शतकीय पारी खेली। यह उनके IPL करिअर का पहला शतक है।

SL vs Ban 3rd T-20: Sri Lanka ने 2-1 से जीती सीरीज, निलाक्षी और हर्षिता ने की शतकीय साजेदारी

राशिद ने की जबरदस्त हिटिंग

219 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी Gujrat Titans की टीम ने अपने आधे विकेट ऋद्धिमान साहा(2), शुभमन गिल(6), हार्दिक पांड्या(4), विजय शंकर(29) और अभिनव मनोहर(2) के रूप में सिर्फ 55 रन पर गवां दिये थे। इसके बाद डेविड मिलर ने राहुल तेवतिया के साथ मिलकर बड़ी साझेदारी करनी चाही। लेकिन, मुंबई की सधी हुई गेंदबाजी के सामने यह संभव ना सका। मिलर ने 26 गेंदों में 41 रन बनाए। वहीं, 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए राशिद खान ने अल्जारी जोसफ के साथ मिलकर 40 गेंदों में 88 रन की धुआंधार सेझेदारी की। राशिद ने नाबाद खेलते हंुए 32 गेंदों में 79 रनों की आतिशी पारी खेली। Mumbai Indians की ओर से आकाश मधवाल ने 4 ओवर में 31 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए। वहीं, पीयूष चावला और कुमार कार्तिकेय ने 2-2 विकेट हासिल किए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here