IPL 2023: Surya ने किया विराट कोहली को ऑरेंज कैप की टॉप 5 सूची से बाहर, राशिद के सिर पर्पल कैप

0
106
IPL 2023 Suryakumar yadav reaches on 3rd position for orange cap race, Rashid khan grabs purple cap
Advertisement

मुंबई। IPL 2023: बीती रात मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइंटस के बीच खेले गए आईपीएल 2023 के 57वें मुकाबले के बाद ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस में काफी हलचल देखने को मिली है। आईपीएल के इतिहास में अपना पहला शतक जडऩे वाले सूर्यकुमार यादव की सीजन-16 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों में एंट्री हुई है। वहीं राशिद खान के सिर पर्पल कैप सज गई है। एमआई ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर 218 रन लगाए थे, इस स्कोर का पीछा करते हुए जीटी निर्धारित 20 ओवर में 191 ही रन बना पाई। मुंबई ने यह मैच 27 रनों से जीत प्वाइंट्स टेबल में तीसरा पायदान हासिल किया।

IPL 2023: अकेले ही भिड़े और खूब लड़े, हारकर भी बड़ा रिकॉर्ड बना गए राशिद

सूर्यकुमार सबसे ज्यादा रन बनाने की सूची में तीसरे स्थान पर पहुंचे

सबसे पहले बात IPL 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की करते हैं। सूर्यकुमार यादव की सीजन-16 की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। पहले 5 मैच में सूर्या बुरी तरह फेल हुए थे, मगर अब जो उन्होंने लय पकड़ी है उसके दम पर सूर्या सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। अभी तक खेले 12 मैचों में इस बल्लेबाज ने 190.83 के स्ट्राइक रेट के साथ 479 रन बनाए हैं। आईपीएल 2023 में फाफ डुप्लेसी और यशस्वी जायसवाल के बाद सूर्या सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। सूर्या की एंट्री की वजह से विराट कोहली टॉप-5 की सूची से बाहर हो गए हैं।

IPL 2023: डबल हेडर का पहला मुकाबला SRH vs LSG, दोनों टीमों को जीत जरूरी

IPL 2023 में ऑरेंज कैप की रेस में शामिल टॉप 5 बल्लेबाज

फाफ डुप्लेसी: 576 रन

यशस्वी जायसवाल: 575 रन

सूर्यकुमार यादव: 479 रन

शुभमन गिल: 475 रन

डेवोन कॉन्वे: 468 रन

IPL 2023: राशिद के ऑलराउंडर प्रदर्शन पर भारी पड़ा सूर्या का शतक, Mumbai Indians ने गुजरात को 27 रन से हराया

23 विकेटों के साथ पर्पल कैप पर राशिद का कब्जा

वहीं बात IPL 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की करें तो, राशिद खान ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 4 विकेट चटकाकर इस सूची में टॉप कर लिया है। 23 विकटों के साथ अब पर्पल कैप इस अफगानी गेंदबाज के सिर सजी हुई है। वहीं गुजरात टाइटंस के खिलाफ 2 विकेट चटकाकर पीयूष चावला भी तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। इस सूची के टॉप-3 में अब सभी स्पिन गेंदबाज हैं।

SL vs Ban 3rd T-20: Sri Lanka ने 2-1 से जीती सीरीज, निलाक्षी और हर्षिता ने की शतकीय साजेदारी

IPL 2023 में पर्पल कैप की रेस में शामिल टॉप 5 गेंदबाज

राशिद खान: 23 विकेट

युजवेंद्र चहल: 21 विकेट

पीयूष चावला: 19 विकेट

मोहम्मद शमी: 19 विकेट

तुषार देशपांडे: 19 विकेट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here