मुंबई। IPL 2023 का 57वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया। इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने टेबल टॉपर गुजरात की टीम को 27 रनों से हरा दिया। मुंबई की जीत में सूर्यकुमार यादव का अहम योगदान रहा। गुजरात भले ही यह मैच हार गई हो, लेकिन उनकी टीम के राशिद खान ने अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया। राशिद खान ने गुजरात टाइटंस के लिए पहले गेंदबाजी करते हुए पहली पारी में 30 रन देकर 4 विकेट झटके। मैच के दौरान वह सबसे किफायती गेंदबाज रहे। वहीं टारगेट चेज करते हुए भी उन्होंने अपने बल्ले से एक एतिहासिक पारी खेल डाली।
IPL 2023: डबल हेडर का पहला मुकाबला SRH vs LSG, दोनों टीमों को जीत जरूरी
8वें नंबर पर उतकर खेली सबसे बड़ी पारी
IPL 2023 के इस मैच में 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए राशिद खान ने 32 गेंदों पर 79 रनों की नाबाद पारी खेली। उन्होंने इस दौरान 3 चौके और 10 छक्के जड़े। राशिद खान ने इस दौरान एक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर पैट कमिंस का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 8वें नंबर पर आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी पारी खेल डाली।
आईपीएल में 8वें नंबर पर सबसे बड़ी पारियां
79*: राशिद खान (साल 2023)
66*: पैट कमिंसन (साल 2021)
64: हरभजन सिंहन (साल 2015)
52*: क्रिस मॉरिसन (साल 2017)
SL vs Ban 3rd T-20: Sri Lanka ने 2-1 से जीती सीरीज, निलाक्षी और हर्षिता ने की शतकीय साजेदारी
लेकिन काम ना आया राशिद का कमाल
मुंबई इंडियंस के खिलाफ राशिद खान की पारी काम न आई और उनकी टीम को यह मैच 27 रनों से गंवाना पड़ा। मुंबई से मिली हार के बाद उनकी टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी। उनकी टीम अगर IPL 2023 का यह मुकाबला जीत जाती तो वह बड़ी आसानी से प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाते, लेकिन ऐसा हो न सका। इस मुकाबले के बाद प्लेऑफ की रेस और भी रोमांचक हो गई है।
IPL 2023: दोहराया जाएगा इतिहास, एक ही टीम के खिलाडिय़ों का होगा ऑरेंज और पर्पल कैप पर कब्जा!
57 मैचों के बाद भी अब तक प्लेऑफ में कोई टीम नहीं
यहीं नहीं टॉप की टीमों के बीच भी पहले और दूसरे स्थान पर जगह बनाने के लिए होड़ मची हुई है। IPL 2023 के 57 मैचों के बाद भी अभी तक किसी भी टीम ने प्लेऑफ में अपनी जगह नहीं बनाई है। आईपीएल इतिहास में शायद ही ऐसा कभी हुआ होगा। गुजरात टाइटंस अभी 12 मैचों में 8 जीत से 16 अंकों के साथ पहले स्थान पर है, लेकिन सीएसके और मुंबई इंडियंस की टीम आने वाले दिनों में उन्हें पहले स्थान से हटा सकती है।