मुंबई। IPL 2023: लखनऊ सुपर जायंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से हराकर अंक तालिका में बड़ा फेरबदल किया है। केएल राहुल की टीम की आईपीएल 2023 में ये दूसरी जीत है। लखनऊ को इस जीत से बड़ा फायदा हुआ, मगर एक साथ 4 टीमों का नुकसान भी हो गया। दरअसल हैदराबाद को 5 विकेट से पीटकर लखनऊ की टीम पॉइंट टेबल में 5वें से सीधे टॉप पर पहुंच गई है। लखनऊ के नंबर एक पर पहुंचने के कारण गुजरात टाइटंस दूसरे, पंजाब किंग्स तीसरे, कोलकाता नाइट राइडर्स चौथे और राजस्थान रॉयल्स 5वें स्थान पर फिसल गई है।
IPL 2023: हैदराबाद की लगातार दूसरी हार, Lucknow Super Giants ने 5 विकेट से हराया
नेट रनरेट के चलते टॉप पर पहुंची लखनऊ
लखनऊ, गुजरात और पंजाब तीनों के 4-4 अंक है। मगर लखनऊ की नेट रनरेट तीनों में सबसे ज्यादा 1.358 है। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद सबसे आखिरी पायदान पर बरकरार है। हैदराबाद ने IPL 2023 में 2 मैच खेल लिए हैं, मगर अभी तक उसका खाता नहीं खुल पाया। पॉइंट टेबल में बाकी टीमों की स्थित के बारे में बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स छठे पर, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 7वें, दिल्ली कैपिटल्स 8वें और मुंबई इंडियंस 9वें स्थान पर बरकरार है।
क्रुणाल पंड्या रहे लखनऊ की जीत के हीरो
लखनऊ और हैदराबाद के बीच खेले गए IPL 2023 के 10वें मुकाबले की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 121 रन बनाए। हैदराबाद के बल्लेबाजों ने लखनऊ के गेंदबाजों के आगे घुटने टेक दिए थे। क्रुणाल पंड्या ने 18 रन पर 3 विकेट लिए। जवाब में लखनऊ ने 24 गेंद पहले ही लक्ष्य हासिल कर लिया। क्रुणाल पंड्या ने गेंद के बाद बल्ले से भी कमाल किया और 23 गेंदों पर 34 रन बनाए। पंड्या के अलावा लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने 35 रन ठोके। उन्होंने हैदराबाद के स्पिनरों को हावी होने का कोई मौका नहीं दिया और बाउंड्रियां बटोरने में सफलता हासिल की। 13वें ओवर में उमरान मलिक ने क्रुणाल को आउट किया लेकिन तब तक 100 रन पूरे हो चुके थे और मैच हाथ से निकल गया था. लखनऊ ने 16वें ओवर में ही ये लक्ष्य हासिल कर लिया।