हैदराबाद। IPL 2023 में आज डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में Punjab Kings में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर रन बना लिए है। हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में हैदराबादी गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की। लेकिन, पंजाब के कप्तान शिखर धवन ने अपनी कप्तानी पारी के दम पर अकेले 99 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को 143 रन के स्कोर तक पहुंचाया। Sunrisers Hyderabad की ओर से मयंक मारकंडे ने सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए। इसके अलावा उमरान मलिक और मार्को जेनसन ने 2-2 विकेट लिए।
IPL 2023: Chennai Super Kings की लगातार दूसरी जीत, मुंबई को 7 विकेट से हराया
हैदराबाद को करना होगा बल्लेबाजी में सुधार
IPL 2023 के शुरुआती 2 मैच Sunrisers Hyderabad के लिए बेहद खराब रहे है। पिछले दोनों मुकाबलों में हैदराबद के बल्लेबाजों ने काफी निराशाजनक प्रदर्शन कर अपने प्रशंसकों को काफी मायूस किया है। पहले मुकाबले में जहां राजस्थान ने 204 रन का लक्ष्य देकर हैदराबाद को सिर्फ 131 रन रोका था। वहीं, दूसरे मुकाबले में लखनऊ के गेंदबाजों ने उन्हें मात्र 121 रन पर ही समेट दिया था। दोनों मुकाबलों में बल्लेबाजी फेल होने के बाद आज के मैच में टीम के प्रशंसकों को उनसे काफी उम्मीद होगी।
IPL 2023: दिल्ली की सीजन में लगातार तीसरी हार, Rajasthan Royals ने 57 रन से हराया
Punjab Kings की प्लेइ्रंग-11: शिखर धवन(कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, मैथ्यू शॉर्ट, जितेश शर्मा(विकेटकीपर), शाहरुख खान, सैम क्यूरन, नाथन एलिस, मोहित राठी, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह
Sunrisers Hyderabad की प्लेइ्रंग-11: मयंक अग्रवाल, हैरी ब्रूक, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम(कप्तान), हेनरिक क्लासेन(विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, मार्को जानसन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, उमरान मलिक, टी नटराजन