चेन्नई। IPL 2023 मेें आज क्वालिफायर-1 में Chennai Super Kings पहले बल्लेबाजी करते हुए 172 रन बना लिए है। चेन्नई के चैपॉक स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। उन्होंने ओपनर डेवन कोनवे के साथ मिलकर 63 गेंदों में 87 रन की साझेदारी की। ऋतुराज ने 44 गेंदों में 60 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं, कोनवे ने 34 गेंदों में 40 रन बनाए। Gujrat Titans के लिए मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा 2-2 विकेट लिए।
IPL 2023: चेन्नई और गुजरात के मैच में ये खिलाड़ी कर सकते है कमाल, गुजरात की टीम चेन्नई पर हावी
Gujrat Titans की प्लेइंग-11: शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा(विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या(कप्तान), दासुन शनाका, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, दर्शन नलकंडे, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी
Chennai Super Kings की प्लेइंग-11: रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडू, शिवम दूबे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी(विकेटकीपर-कप्तान), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश ठीकशाना
Neeraj Chopra बने दुनिया के नंबर वन जेवलिन थ्रोअर
दोनों टीमों के पास शानदार बैटिंग ऑर्डर
गुजरात के पास IPL 2023 के मौजूदा समय का सर्वश्रेष्ठ बैटिंग ऑर्डर है। टीम के टॉप ऑर्डर में ऋद्धिमान साहा, शुभमन गिल और कप्तान हार्दिक पांड्या है। वहीं, मिडिल ऑर्डर में डेविड मिलर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया और राशिद खान जैसे ऑलराउंडर मौजूद है। यह सभी बल्लेबाज अपने प्रदर्शन से लगभग हर मैच में गुजरात को जीत दिलाने में सफल रहे है। एक ओर टीम का टॉप ऑर्डर अच्छी शुरुआत देता है। वहीं, दूसरी ओर मिडिल ऑर्डर टीम को अच्छा फिनिश देकर बड़ा स्कोर खड़ा करता है।
चैन्नई के पास IPL के लगभग हर सीजन में अंत तक बल्लेबाजी मौजूद रहती है। टीम की यही ताकत उसे बड़ा लक्ष्य बनाने में सहायता करता है। IPL 2023 में टीम के टॉप ऑर्डर में ऋतुराज गायकवाड़, डेवन कोनवे और अजिंक्य रहाणे मौजूद है। वहीं, मिडिल ऑर्डर में शिवम दुबे, मोईन अली, रविंद्र जडेजा और कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी जैसे विस्फोटक बल्लेबाज मौजूद है। जो किसी भी समय अपने बल्ले से बड़े शॉर्ट लगाने में महिर है। टीम की इस शानदार बैटिंग यूनिट को देखते हुए आज के मैच में एक बड़ा स्कोर देखने को मिल सकता है।