IPL 2023: खेली धुआंधार पारी लेकिन कर गए बचकानी हरकत, जेसन रॉय पर लगा जुर्माना

0
79
IPL 2023 kkr opener Jason roy fined 10 percent of match fee for violation of ipl code of conduct
Advertisement

मुंबई। IPL 2023 के 36वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 21 रनों से हराकर टूर्नामेंट में अपनी तीसरी जीत दर्ज की। खास बात यह रही कि केकेआर की यह तीन में से दूसरी जीत आरसीबी के खिलाफ थी। कोलकाता की इस जीत में कई हीरो रहे लेकिन जो सबसे बड़ा हीरो था उसकी मुश्किलें मैच के बाद बढ़ गईं। आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट के तहत उस खिलाड़ी को एक उल्लंघन का दोषी पाया गया। इस मैच में उस खिलाड़ी ने आरसीबी के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की थी। पर मैच के बाद उस खिलाड़ी पर लगे इन आरोपों ने केकेआर के लिए टेंशन बढ़ा दी।

Asian Badminton Championships: लक्ष्य सेन पहले दौर में बाहर, सिंधू और किदांबी प्री क्वार्टर फाइनल में

धुआंधार पारी खेलने वाले जेसन रॉय को पाया दोषी

IPL 2023 के इस मैच में 29 गेंदों पर 56 रनों की धुआंधार पारी खेलने वाले केकेआर के ओपनर जेसन रॉय ने आरसीबी के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी थी। पर उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया जो उनका व्यवहार आईपीएल के नियमों के मुताबिक नहीं था। उन्हें मैच रेफरी ने लेवल 1 के ऑफेन्स का दोषी पाया और आर्टिकल 2.2 के तहत उनके ऊपर 10 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना भी लगाया। इस मामले में मैच रेफरी का फैसला अंतिम होता है। यह आरोप तब लगाया जाता है जब किसी खिलाड़ी का व्यवहार अनुचित पाया जाता है।

IPL 2023: विराट की कप्तानी में बैंगलोर को मिली सीजन की पहली हार, Kolkata Knight Riders ने 21 रन से हराया

बचकानी हरकत के लिए लगा जुर्माना

जेसन रॉय पर जुर्माना क्यों लगाया गया है इस बात की पुष्टि नहीं की गई है। हालांकि, जो आईपीएल का अनुच्छेद बताया गया है उसके अनुसार जब कोई खिलाड़ी अनुचित व्यवहार करता है तो उसके ऊपर इसके तहत जुर्माना लगाया जाता है। इसका पूरी टीम से कुछ लेना-देना नहीं होता है। बस उस खिलाड़ी के ऊपर ही हर्जाना लगता है। अगर मैच के ऊपर ध्यान दें तो जेसन रॉय जब 10वें ओवर में विजय कुमार विशाख की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए तो उन्होंने पवेलियन की ओर जाते हुए अपना बल्ला हवा में उछाल दिया था। यह एक कारण हो सकता है, हालांकि इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है। IPL 2023 में इससे पहले आरसीबी के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स के आवेश खान पर हेलमेट फेंकने के लिए भी जुर्माना लगाया गया था।

Asian Badminton Championships: लक्ष्य सेन पहले दौर में बाहर, सिंधू और किदांबी प्री क्वार्टर फाइनल में

ओपनर के रूप में सफल साबित हो रहे है रॉय

जेसन रॉय की बात करें तो जब से IPL 2023 में उनकी केकेआर के स्क्वॉड में एंट्री हुई है तब से उन्होंने टीम में नई ऊर्जा भर दी है। पर टीम उनकी कहां इस्तेमाल करेगी यह अभी तय नहीं हो पाया है। पहले उन्हें ओपनिंग उतारा गया। फिर मध्यक्रम में उन्हें भेजा गया। इस मैच में वह फिर से ओपनिंग उतरे। उन्होंने 29 गेंदों पर 56 रनों की पारी जिसमें 4 चौके और 5 छक्के जड़े। उन्होंने ओपनिंग करते हुए एन. जगदीशन के साथ 56 गेंदों पर 83 रनों की पार्टनरशिप की। इस पारी की बदौलत केकेआर को एक लय मिली और टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 200 रन बनाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here