IPL 2022: कोलकाता के सामने होगी गुजरात की चुनौती, ये होगी रणनीति

0
342
ipl 2022 match 35 prediction kolkata knight riders vs gujarat titans face to face kkr vs gt
Advertisement

नवी मुंबई। IPL 2022 के 35वें मुकाबले में आज दो बार की आईपीएल चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला अंक तालिका में दूसरे स्थान पर मौजूद गुजरात टाइटंस से होगा। गुजरात का प्रदर्शन लीग में अभी तक सबसे शानदार है। इस लिहाज से अंक तालिका में 7वें स्थान पर मौजूद केकेआर के सामने गुजरात से पार पाने की बड़ी चुनौती होगी। पिछले तीन मैचों में लगातार हार के कारण टीम के मनोबल में भी गिरावट आई है। IPL 2022 के अब तक खेले गए 7 मुकाबलों कोलकाता केवल तीन मैच जीत सकी है, तो वहीं, गुजरात ने छह मुकाबले खेल कर 5 मैचों में विजय हासिल की है। मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में यह मुकाबला दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा।

IPL 2022: दिल्ली को हरा टॉप पर पहुंची Rajasthan Royals, रनरेट सबसे अव्वल

श्रेयस अय्यर की अगुआई वाली टीम तालिका में सातवें स्थान पर खिसक गई है और अपने पहले सत्र में शानदार प्रदर्शन कर रही गुजरात की टीम के खिलाफ उनका काम और मुश्किल होगा। हार्दिक पांड्या की अगुआई वाली गुजरात टाइटंस अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभागों में दमदार प्रदर्शन कर रही है। Chennai Super Kings (CSK) के खिलाफ पिछले मैच में चोटिल हार्दिक की गैरमौजूदगी में भी गुजरात ने जीत दर्ज की। इस मुकाबले में डेविड मिलर (51 गेंद में नाबाद 94) और कार्यवाहक कप्तान राशिद खान (21 गेंद में 40 रन) ने टीम के लिए दमदार बल्लेबाजी की। राशिद ने मैच के बाद कहा था कि हार्दिक की चोट गंभीर नहीं है। आलराउंडर पांड्या (Hardik Pandya) बल्ले से शानदार लय में है। उन्होंने इस दौरान पांच पारियों में 76 के औसत से 228 रन बनाए है।

Asian Games: महिला टीम से Saina Nehwal बाहर, कॉमनवैल्थ में भी जगह नहीं

चैंपियन टीम की तरह खेल रही है गुजरात

गुजरात के लिए सबसे बड़ा सवाल रहा है कि फिटनेस की समस्या के कारण यदि किसी मुकाबले में हार्दिक पंड्या ना खेलें तो टीम कैसा प्रदर्शन करती है। इसका जवाब Chennai Super Kings (CSK) के खिलाफ डेविड मिलर और राशिद खान ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से दे दिया। गुजरात टाइटंस की गेंदबाजी मजबूत है जिसमें न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लाकी फग्र्यूसन, भारतीय तेज गेंदबाज मुहम्मद शमी के अलावा अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान के पास विकेट लेने के साथ रन गति रोकने की क्षमता है।

IPL 2022: Rajasthan Royals के सामने ये हो सकती है दिल्ली की प्लेइंग इलेवन

केकेआर के गेंदबाजों को करना होगा बेहतर प्रदर्शन

राजस्थान रायल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ पिछले मैच में केकेआर की गेंदबाजी के खिलाफ खूब रन बने थे। उमेश यादव, पैट कमिंस और स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने खूब रन लुटाए थे। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या टीम में टिम साउथी की वापसी होगी क्योंकि KKR के गेंदबाज शुरुआती ओवरों में विकेट लेने में जूझ रहे है। टीम के सबसे पुराने खिलाडि़यों में से एक सुनील नरेन एक बार फिर अपना प्रभाव छोड़ रहे है। उन्होंने IPL 2022 के सात मैचों में 5.03 की औसत से रन खर्च किए हैं, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से अच्छा साथ नहीं मिल पा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here