नई दिल्ली। IPL 2022 के 56वें मुकाबले में Kolkata Knight Riders (KKR) ने Mumbai Indians (MI) को 52 रनों से हरा दिया। मुंबई के डी वाय पाटिल स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में कोलकता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 165 रन बनाए थे। जवाब में मुंबई 17.3 ओवर में मात्र 113 रन पर ही ऑल आउट हो गई।
इसी जीत के साथ कोलकता ने अपने प्ले-ऑफ में पहुँचने की उम्मीदों को भी बनाए रखा हुआ है। पॉइंट्स टेबल में Kolkata Knight Riders अब 12 मैचों में 5 जीत और 7 हार के साथ में 7वें स्थान पर आ गया है। वहीं, Mumbai Indians अब भी 11 मैचों में सिर्फ 2 जीत और 8 हार के साथ में 10वें स्थान पर बनी हुई है।
वर्ल्ड नं. 3 पैरा शटलर Sukant Kadam को ‘साई’ ने भुलाया..TOPS लिस्ट से बाहर
बुमराह ने की IPL करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी
मुंबई ने टॉस जीतकर Kolkata Knight Riders को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित करते हुए 165 रन के मामुली से स्कोर पर रोक दिया। कोलकता के इस कम स्कोर का पूरा श्रेय भारतीय उपकप्तान जसप्रीत बुमराह को जाता है। उन्होंने अपने IPL करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी कर कोलकता के बल्लेबाजों को बहुत परेशान किया। कोलकता ने पारी की शुरुआत बेहद अच्छी की थी।
2 हजार साल पुराना खेल है Shuttlecock Kicking.. पैरों से खेलते हैं Badminton
टीम की ओपनिंग जोड़ी वेंकटेश अय्यर और अजिंक्य रहाणे ने पहले विकेट के लिए 34 गेंदों में 60 रन साझेदारी कर टीम को अच्छी स्थिति में ला दिया था। अय्यर ने 24 गेंदों में 43 रन तथा रहाणे ने 24 गेंदों में 25 रन की पारी खेली थी। इन दोनों विकेटों के गिरने के बाद टीम में एक के बाद एक विकेट गिरते रहे। नितिश राणा ने एक छोर से पारी को थोडी देर संभालने की कोशिश की। उन्होंने 26 गेंदों पर 43 रन बनाए थे।
Thomas and Uber Cup: PV Sindhu और लक्ष्य का कमाल, भारत ने जर्मनी-कनाडा को धोया
लेकिन, मिडिल ऑर्डर का साथ ना मिलने पर वे भी ज्यादा देर तक नहीं टिक सके। जसप्रीत बुमराह ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में मात्र 10 रन देकर 5 विकेट चटकाए। यह उनके IPL करियर का अब-तक का सबसे बहतरीन प्रदर्शन रहा है। उन्हें इस बहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी दिया गया।
IPL 2022: प्लेऑफ में दिल्ली की एंट्री पर संकट, CSK ने 91 रनों से पीटा
बल्लेबाजी में इस बार भी फ्लॉप हुई मुंबई
गेंदबाजी में बुमराह द्वारा किये गये शानदार प्रदर्शन के चलते 166 रनों के छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरे Mumbai Indians के बल्लेबाजों ने अपने फैंस को इस बार भी बेहद निराश किया। अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इस बार भी जल्दी आउट हो गये। वे मात्र 2 रन बनाकर पवैलियन लौट गये। उनके बाद पारी को जिम्मेदारी ईशान किशन ने निभाई।
IPL 2022 : हसरंगा की फिरकी में फंसी हैदराबाद, Royal Challengers Bangalore 67 रनों से जीता
जहां बल्लेबाज एक के बाद एक करके अपने विकेट गवां रहे थे। वहीं, ईशान किशन ने एक छोर से पारी को संभालते हुए 43 गेंदों में 51 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा टीम का और कोई भी बल्लेबाज 15 रन से ऊपर नहीं बना सका। मुंबई ने जहां अपने पहले 5 विकेट 100 रन गंवाए। वहीं, अगले 5 विकेट मात्र 13 रन में ही गंवाकर यह मैच 52 से हार गई।
Asian Games टलने का असर..अब नए सिरे से तैयारी करेंगे भारतीय जांबाज
5 बार की IPL ट्रॉफी विजेता Mumbai Indians का यह पूरे IPL में सबसे बुरा दौर रहा है। Kolkata Knight Riders की ओर से पेट कमिंस ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 22 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए। उनके आलावा आंद्रे रसल ने 2 विकेट तथा टिम साउथी और वरूण ने 1-1 विकेट प्राप्त किये।