नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2022 के सीजन में दो नई फ्रेंचाइजी टीमों को जोड़ने से भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के खाते में जल्द ही कम से कम 5000 करोड़ रुपये जमा हो सकते हैं। क्योंकि अगले साल से IPL में 10 टीमें खेलेंगी। IPL संचालन परिषद की हाल की बैठक के दौरान इसकी बोली प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया गया। BCCI ने IPL टीम खरीदने के लिए मंगलवार को बोली आमंत्रित की और इसके लिए ‘निविदा आमंत्रण पांच अक्टूबर खरीदा जा सकेगा।
Tokyo Paralympics : मेंस हाई जंप की T63 कैटेगरी में शरद कुमार ने जीता कांस्य
नई टीमों को आधार मूल्य 2 हजार करोड़ रुपए
सूत्रों के अनुसार , ‘ कोई भी कंपनी 10 लाख रुपए देकर बोली दस्तावेज खरीद सकती है। पहले दो नई टीमों का आधार मूल्य 1700 करोड़ रुपए रखने पर विचार किया जा रहा था लेकिन अब आधार मूल्य 2 हजार करोड़ रुपए करने का निर्णय लिया है। ‘ IPLके वित्तीय पक्ष को देखने वाले सूत्र के अनुसार यदि बोली प्रक्रिया योजना के अनुसार आगे बढ़ी तो BCCI को कम से कम 5000 करोड़ रुपये का लाभ होगा क्योंकि कई कंपनियां बोली प्रक्रिया में रुचि दिखा रही हैं।
मैनचेस्टर यूनाइटेड ने Cristiano Ronaldo से 216 करोड़ रुपए में किया दो साल का करार
ये रहेंगे सख्य नियम
BCCI ने एक बयान में कहा, ‘ IPLकी संचालन परिषद IPL 2022 सत्र से इंडियन प्रीमियर लीग में हिस्सा लेने के लिए प्रस्तावित दो नई टीमों में से एक का स्वामित्व और संचालन का अधिकार हासिल करने के लिए निविदा प्रक्रिया के जरिए बोली आमंत्रित करती है। कोई भी इच्छुक पक्ष जो बोली जमा कराना चाहता है उसे निविदा आमंत्रण खरीदना होगा। हालांकि निविदा आमंत्रण में लिखित पात्रता को पूरा करने वाले और अन्य नियमों और शर्तों को पूरा करने वाले बोली के पात्र होंगे। स्पष्ट किया जाता है कि सिर्फ निविदा आमंत्रण को खरीदने से कोई व्यक्ति बोली लगाने का पात्र नहीं होगा।’