नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के दूसरे चरण में आज रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) पंजाब किंग्स के खिलाफ होने वाले मैच में जीत के साथ प्ले आफ में जगह बनाने के इरादे से मैदान में उतरेगा। अपने पहले IPL खिताब की तलाश में जुटी आरसीबी की टीम दो और अंक से प्ले आफ में जगह लगभग सुनिश्चित कर लेगा। पंजाब किंग्स ने पिछले मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की थी। ऐसे में आइए जानते हैं कैसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI…?
World Wrestling Championship: रविंदर ने वर्ल्ड चैंपियन को हराया, अब रेपेरेज में कांस्य जीतने का मौका
RCB के खिलाफ पंजाब की राह आसान नहीं
IPL 2021 में KKR के खिलाफ पांच विकेट की जीत से पंजाब किंग्स ने भी प्ले आफ में जगह बनाने की उम्मीद जिंदा रखी है। आरसीबी के खिलाफ हालांकि पंजाब की टीम की राह आसान नहीं होगी। कप्तान विराट कोहली भले ही बड़ा स्कोर बनाने में सफल नहीं हुए हों लेकिन राजस्थान रायल्स के खिलाफ टीम की जीत के दौरान वह अच्छी लय में दिखे। कोहली के युवा सलामी जोड़ीदार देवदत्त पडीक्कल भी अच्छी लय में हैं। दोनों ने कुछ आकर्षक शाट खेले जिसके बाद स्टार आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने लगातार दूसरे अर्धशतक के साथ टीम की जीत सुनिश्चित की।
Rajasthan Royals की जीत से बढ़ा IPL 2021 का रोमांच, प्ले ऑफ की गणित उलझी
RCB का गेंदबाजी आक्रमण मजबूत
एस भरत भी उम्मीद पर खरे उतरे हैं और पिछले मैच में उन्होंने मैक्सवेल के साथ शानदार साझेदारी की। एबी डिविलियर्स RCB को निचले मध्य क्रम में मजबूती देते हैं जिसकी कमी अन्य टीमों को खलती है और पंजाब की टीम इस तथ्य से अच्छी तरह वाकिफ है। टीम के पास मुहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, शाहबाज अहमद और युजवेंद्रा सिंह चहल जैसे गेंदबाज हैं। चहल ने खराब फार्म से उबरकर अच्छी वापसी की है जिससे RCB का गेंदबाजी आक्रमण मजबूत हुआ है।
IPL 2021 का सबसे तेज अर्धशतक यशस्वी जायसवाल के नाम, ये रिकॉर्ड भी बनाए
लोकेश और मयंक करेंगे पंजाब की शुरुआत
IPL 2021 में पंजाब की टीम एक बार फिर कप्तान लोकेश राहुल और मयंक अग्रवाल की विश्वसनीय सलामी जोड़ी से मजबूत शुरुआत की उम्मीद करेगी। राहुल और अग्रवाल ने केकेआर के खिलाफ अच्छी पारियां खेली थी और आरसीबी के खिलाफ टीम इस जोड़ी से एक बार फिर अच्छी शुरुआत चाहेगी। मुहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह ने अंतिम ओवरों में शानदार गेंदबाजी करके KKR के खिलाफ पंजाब की जीत में अहम भूमिका निभाई थी और आरसीबी के खिलाफ ये दोनों इस प्रदर्शन को दोहराने की कोशिश करेंगे।
RCB की संभावित प्लेइंग XI
विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, एबी डीविलयर्स, डैनियल क्रिश्चियन, जॉर्ज गार्टन, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल।
PBKS की संभावित प्लेइंग XI
केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, शाहरुख खान, दीपक हूडा, फैबियन एलेन, नाथन एलिस, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह।