नई दिल्ली। IPL 2021 के पहले क्वालीफायर मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को एक बेहद रोमांचक मुकाबले में 4 विकेट से हरा दिया और इस सीजन में फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई। चेन्नई सुपर किंग्स का आइपीएल में ये 12वां सीजन है और इनमें से ये टीम नौवीं बार फाइनल में पहुंची है।
What it feels to be an MS Dhoni fan 😃😃#VIVOIPL | @imVkohli | @msdhoni pic.twitter.com/4gHinYR8kz
— IndianPremierLeague (@IPL) October 10, 2021
सीएसके इस लीग में सबसे ज्यादा बार फाइनल में पहुंचने वाली टीम है। इस मुकाबले में एक समय सीएसके के लिए राह आसान नहीं लग रहा था, लेकिन कप्तान धौनी ने अपना पुराना अंदाज दिखाते हुए चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई और फाइनल में पहुंचा दिया। वहीं धौनी पहली बार IPL प्लेआफ में सफलतापूर्वक रन चेज करते हुए नाबाद पवेलियन लौटे। उन्होंने 6 गेंदों पर एक छक्का व 3 चौकों की मदद से नाबाद 18 रन बनाए।
#ChennaiSuperKings march on into the Finals of #VIVOIPL 2021. pic.twitter.com/fvlCQaKqLc
— IndianPremierLeague (@IPL) October 10, 2021
पिछले सीजन यानी साल 2020 में सीएसके प्लेआफ तक भी नहीं पहुंच पाई थी, लेकिन IPL 2021 में धौनी की कप्तानी में टीम में जबरदस्त बदलाव देखने को मिला और शुरू से ही ये टीम हावी नजर आई। 14 लीग मुकाबले में इस टीम को 9 में जीत मिली तो वहीं 5 में हार भी मिली, लेकिन जब टीम को पहले क्वालीफायर में खेलने का मौका मिला तो कई भी गलती नहीं करते हुए इस टीम ने फाइनल में जगह बनाई। इससे पहले सीएसके 8 बार फाइनल में पहुंची थी और तीन बार खिताब जीतने में सफलता हासिल की। इस सीजन में सीएसके जिस तरह से खेल रही है वो टाइटल की सबसे बड़े दावेदार के तौर पर उभरी है।
.@Ruutu1331 is adjudged Man of the Match for his brilliant knock of 70 as #CSK win by 4 wickets in #Qualifier1.#VIVOIPL pic.twitter.com/vrqD35NAFn
— IndianPremierLeague (@IPL) October 10, 2021
आखिरी ओवर का रोमांच
अंतिम ओवर में चेन्नई को 13 रनों की दरकार थी और पहली ही गेंद पर टॉम करन ने मोइन अली (16) को दिल्ली को छठी सफलता दिलाई, लेकिन इसके बाद धोनी ने लगातार दो चौके लगाकर चेन्नई को मुकाबले में वापस ला खड़ा किया। करन की अगली गेंद वाइड रही और उसके बाद धोनी ने फिर ने चौका लगाते हुए CSK की जीत पर मुहर लगा दी।
IPL 2021: पृथ्वी और पंत की फिफ्टी, DC ने दिया CSK को 173 रनों का टारगेट
सबसे ज्यादा आइपीएल फाइनल खेलने वाली टीमें-
9- CSK
6- MI
3- RCB
2- KKR
2- SRH
1- DC
1- RR
1- PBKS
सीएसके की जीत में इस मैच में रितुराज गायकवाड़ के 70 रन, राबिन उथप्पा के 63 रन, मोइन अली के 16 रन और धौनी के नाबाद 18 रन ने बड़ी भूमिका निभाई। IPL 2021 में दिल्ली ने दोनों लीग मुकाबलों में CSK को हराया था, लेकिन इस बार धौनी ने कोई गलती नहीं की और दिल्ली को कोई मौका नहीं दिया। IPL में अब तक सबसे ज्यादा सीएसके 9 बार प्लेआफ में पहुंची है तो इस मामले में दूसरे नंबर पर मुंबई की टीम है जिसने 6 बार ये कमाल किया है।