नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के दूसरे चरण में 5 मैच जीतकर महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) प्वाइंट्स टेबल में 18 अंकों के साथ शीर्ष पर है। सीएसके ने प्लेऑफ में भी जगह पक्की कर ली है, लेकिन उससे पहले एक बुरी खबर आई है। टीम के स्टार बल्लेबाज फाफ डुप्लेसी (Faf Du Plessis) चोटिल हो गए हैं। उनकी कन्कशन की समस्या दोबारा उभर आई है। दरअसल, डुप्लेसी को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हुए पिछले मैच में रन लेने के दौरान चोट लग गई थी। वो गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान से टकरा गए थे। इसके बाद वो कुछ देर तक मैदान पर अपनी गर्दन पकड़कर बैठे दिखाई दिए थे।
IPL 2021 : हैदराबाद और कोलकाता में भिड़ंत आज, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
ऐसे हुए थे फाफ चोटिल
IPL 2021 के इस मैच में डुप्लेसी के चोटिल होने की घटना चेन्नई की पारी के छठे ओवर में हुई। मुस्तफिजुर रहमान यह ओवर फेंक रहे थे। उनके ओवर की पांचवीं गेंद पर 1 रन लेने के चक्कर में डु प्लेसी उनसे ही टकरा गए। इसके बाद CSK का यह बल्लेबाज काफी देर तक दर्द में करहाता नजर आया। तुरंत टीम के फिजियो मैदान में आए और बल्लेबाज के गर्दन की मालिश की. कुछ देर के बाद डुप्लेसी दोबारा बल्लेबाजी के लिए उतरे, लेकिन वो अधिक समय तक क्रीज पर नहीं टिक सके और अगले ही ओवर में आउट हो गए।
RCB vs PBKS LIVE : RCB का स्कोर 140 रन के पार, चार विकेट भी गंवाए
CSK की डुप्लेसी की चोट पर नजर
CSK में डुप्लेसी ने 9 मैच में 277 रन बनाए थे और उन्होंने इस फॉर्म को IPL 2021 के दूसरे हाफ में भी बरकरार रखा है। सीएसके की मेडिकल टीम आईपीएल 2021 के प्लेऑफ से पहले डु प्लेसिस पर कड़ी नजर रखेगी। स्पोर्ट्स मेडिसिन नाम के एक जर्नल में छपी हालिया रिपोर्ट यह बताती है कि सामान्य कन्कशन से ठीक होने में एक महीने तक लग सकते हैं।
INDW vs AUSW : भारतीय महिला टीम ने पहली पारी में हासिल की 136 रनों की बढ़त
PSL में भी चोटिल हो गए थे डुप्लेसी
यह पहली बार नहीं है, जब डु प्लेसी को कन्कशन समस्या का सामना करना पड़ा है. इस साल की शुरुआत में, दाएं हाथ के बल्लेबाज को पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2021) में चोट लग गई थी।