IPL 2020 का दूसरा मुकाबला KXIP और Delhi Capitals के बीच
नई दिल्ली। कल IPL 2020 के धमाकेदार आगाज के बाद आईपीएल के 13वें सीजन का दूसरा मैच Kings XI Punjab और Delhi Capitals के बीच आज दुबई में खेला जाएगा। यूएई में KXIP की टीम अब तक एक भी मैच नहीं हारी। ऐसे में अगर दिल्ली ने आज जीत दर्ज की तो वह इतिहास बनाएगी।
KXIP टीम ने यहां 2014 में सभी 5 मैच में जीत दर्ज की थी। इसके अलावा पंजाब ने पिछले तीन सीजन में अपना पहला मैच जीता है। ऐसे में टीम अपने इस रिकॉर्ड को बरकरार रखना चाहेगी। जबकि, यूएई में दिल्ली का रिकॉर्ड बेहद खराब रहा था। टीम ने तब यहां 5 में से 2 मैच जीते और 3 हारे थे।
हालांकि, इस बार बेहतरीन स्पिनर्स से सजी Delhi Capitals भारी पड़ सकती है। टीम में दिग्गज रविचंद्रन अश्विन, अमित मिश्रा और अक्षर पटेल जैसे अनुभवी स्पिनर्स हैं। इन्हें स्लो पिच पर काफी मदद मिलेगी और इनकी दम पर दिल्ली इस बार अपना पहला खिताब जीतने की भी पूरी कोशिश करेगी। अश्विन पिछली बार पंजाब टीम के कप्तान थे।
📹 | #SaddeSquad da UAE vich ⚡ record 🤩#SaddaPunjab #Dream11IPL pic.twitter.com/S1u6JtnnSA
— Kings XI Punjab (@lionsdenkxip) September 20, 2020
मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड
- लोकेश राहुल 23 रन बनाते ही IPL में अपने 2 हजार रन पूरे कर लेंगे। वे ऐसा करने वाले 20वें भारतीय होंगे।
- क्रिस गेल 16 रन बना लेते हैं तो लीग में 4500 या उससे अधिक रन बनाने वाले दूसरे विदेशी खिलाड़ीबन जाएंगे।
- 100 छक्के का आंकड़ा छूने के लिए शिखर धवन को 4, जबकि ऋषभ पंत को 6 छक्के की जरूरत है।
आमने-सामने
KXIP की टीम ने IPL में सबसे ज्यादा 14 मैच Delhi Capitals के ही खिलाफ जीते हैं। दोनों के बीच अब तक 24 मुकाबले खेले गए। दिल्ली ने 10 मैच जीते हैं। पिछले सीजन में दोनों को एक-एक मैच में जीत मिली थी।
- रायडू की धुंआधार फिफ्टी, CSK ने Mumbai Indians को 5 विकेट से हराया
- डुप्लेसिस की हवाई छलांग, CSK को 163 रनों का टारगेट
So far, yet so near ❤️#SaddeFans, let’s paint UAE 🟥#SaddaPunjab #Dream11IPL #DCvKXIP pic.twitter.com/4aIUurj0aa
— Kings XI Punjab (@lionsdenkxip) September 20, 2020
मौसम का मिजाज
दुबई में मैच के दौरान आसमान साफ रहेगा। तापमान 28 से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। यहां स्लो विकेट होने के कारण स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलेगी। टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। यहां हुए पिछले 61 टी-20 में पहले बल्लेबाजी वाली टीम की जीत का सक्सेस रेट 55.74 % रहा है।
- मैदान के आंकड़े
- यहां खेले गए कुल टी-20 मुकाबले- 61
- पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती- 34
- पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती- 26
- पहली पारी में टीम का औसत स्कोर- 144
- दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर- 122
KXIP एक बार फाइनल खेली, दिल्ली का खाता खाली
पंजाब और दिल्ली दोनों अब तक लीग का खिताब नहीं जीत सकी हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा की मालिकाना वाली KXIP टीम अब तक एक ही बार 2014 में IPL फाइनल खेल सकी और एक ही बार 2008 में सेमीफाइनल से बाहर हुई थी। वहीं, दिल्ली अकेली ऐसी टीम है, जो अब तक फाइनल नहीं खेल सकी। हालांकि, दिल्ली टूर्नामेंट के शुरुआती दो सीजन (2008, 2009) में सेमीफाइनल तक पहुंची थी।
Here👏🏻We👏🏻Go👏🏻
Make way for….🥁🥁🥁
✨✨✨✨✨✨✨
✨#WakhraSquad✨
✨✨✨✨✨✨✨#SaddaPunjab #Dream11IPL pic.twitter.com/xPmEcASkbi— Kings XI Punjab (@lionsdenkxip) September 20, 2020
KXIP की नैया गेल, राहुल और मैक्सवेल के भरोसे
पंजाब टीम में इस बार नए कप्तान लोकेश राहुल के साथ सबसे अनुभवी दिग्गज वेस्टइंडीज के क्रिस गेल और ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल के कंधों पर अहम जिम्मेदारी होगी। गेल ने IPL के इतिहास में सबसे ज्यादा 326 छक्के और सबसे ज्यादा 6 शतक लगाए हैं। बॉलिंग डिपार्टमेंट में टीम के लिए मोहम्मद शमी और शेल्डन कॉटरेल अहम भूमिका में रहेंगे।
𝐓𝐡𝐞 𝐃𝐞𝐥𝐡𝐢 𝐂𝐚𝐩𝐢𝐭𝐚𝐥𝐬 𝐒𝐪𝐮𝐚𝐝 – #IPL2020 💙
Dilliwalon, our boys are all set to 🐯 ░R░O░A░R░ ░T░O░G░E░T░H░E░R░ 🐯#DCvKXIP #Dream11IPL #YehHaiNayiDilli pic.twitter.com/VDwvvNNh4h
— Delhi Capitals (Tweeting from 🇦🇪) (@DelhiCapitals) September 20, 2020
युवा बनेंगे Delhi Capitals के खेवनहार
Delhi Capitals में युवा खिलाड़ियों पर अपनी टीम को जीत दिलाने का दारोमदार रहेगा। कप्तान श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत और पृथ्वी शॉ जैसे युवा बल्लेबाज टीम में की-प्लेयर हैं। इसके अलावा शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे और अश्विन जैसे अनुभवी खिलाड़ी भी टीम को मजबूती प्रदान करेंगे।