IPL 2020: KKR ने उतारी Rajasthan Royals की खुमारी, 37 रनों से हराया

0
909
Advertisement

कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी और वरुण चक्रवर्ती की घातक गेंदबाजी

KKR के 174 रनों की पीछा करने उतरी Rajasthan Royals 137 रनों पर अटकी

गेंदबाज रहे नाइट राइडर्स की जीत के हीरो, दहाई में भी नहीं पहुंच पाए राॅयल्स के तीन धुरंधर

नई दिल्ली। धुंआधार बल्लेबाजी के दम पर IPL 2020 के पहले दो मैच जीतने वाली Rajasthan Royals (RR) की खुमारी आज Kolkata Knight Riders (KKR) ने उतार दी। नाइट राइडर्स ने राॅयल्स को 37 रनों से मात दी। केकेआर के 174 रनों का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम 20 ओवर्स में महज 137 रन ही बना सकी। RR की टीम की बल्लेबाजी आज किस कदर दयनीय रही, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि टीम के तीन सबसे बड़े बल्लेबाज दो अंकों तक भी नहीं पहुंच पाए।

175 रनों का लक्ष्य लेकर उतरी RR की शुरूआत बेहद खराब रही। कप्तान स्टीव स्मिथ दूसरे ही ओवर में महज 3 रन बनाकर पेट कमिंस का शिकार बन गए। उनकी जगह बल्लेबाजी करने आए संजू सैमसन भी महज 8 रन बनाकर शिवम मावी का शिकार बन गए। यहां तक भी राजस्थान को जीत की उम्मीद थी। लेकिन राॅबिन उथप्पा के 2 रन पर नागरकोटी के हाथों आउट होने के बाद Rajasthan Royals की हार सिर्फ औपचारिकता ही रह गई थी। पिछले मैच के हीरो राहुल तेवतिया भी सिर्फ 14 रन ही बना सके।

आखिरी ओवर्स में टाॅम करन के 54 रन

राजस्थान की पारी का एकमात्र आकर्षण आखिरी ओवर्स में खेली गई टाॅम करन की धुंआधार 54 रनों की पारी रही। करन ने 35 गेंदों पर 3 छक्कों की मदद से अपने 50 रन पूरे किए। 19वें ओवर में करन ने दो शानादार छक्के लगाए। करन की पारी देखकर लगा कि अगर राजस्थान के बड़े बल्लेबाजों ने सब्र के साथ बल्लेबाजी की होती तो मैच का परिणाम उनके पक्ष में भी रह सकता था।

स्मिथ और संजू सैमसन सस्ते में लोटे

पिछले मैच के हीरो कप्तान स्टीव स्मिथ और संजू सैमसन इस मैच में कुछ खास नहीं कर सके। स्मिथ (3) को पैट कमिंस ने आउट किया। वहीं, सैमसन (8) को शिवम मावी ने आउट किया। जोस बटलर भी 21 रन ही बना सके। उन्हें शिवम मावी ने आउट किया।

KKR ने 6 विकेट पर 174 रन बनाए

KKR ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 174 रन बनाए। शुभमन गिल (47) और इयोन मोर्गन (34) के अलावा आंद्रे रसेल ने 24 और नीतीश राणा ने 22 रन की पारी खेली। Rajasthan Royals के लिए जोफ्रा आर्चर ने 4 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट लिए। वहीं, अंकित राजपूत, टॉम करन, राहुल तेवतिया और जयदेव उनादकट ने 1-1 विकेट लिया।

आखिरी 5 ओवरों में कोलकाता ने बनाए 54 रन

KKR ने आखिरी 5 ओवरों में 54 रन बनाए। इयोन मोर्गन ने पारी को तेजी से आगे बढ़ाया और 23 बॉल पर नाबाद 34 रन की पारी खेली। अपनी पारी में मोर्गन ने 2 छक्के और एक चौका लगाया। कमलेश नागरकोटी भी 8 रन बनाकर नॉटआउट रहे।

फिफ्टी से चूके शुभमन गिल

KKR के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल फिफ्टी से चूक गए। गिल ने 34 बॉल पर 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 47 रन की पारी खेली। जोफ्रा आर्चर ने अपनी ही बॉल पर गिल का कैच कर उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here