नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की प्रसिद्ध टी20 टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के14वें सीजन के बचे हुए मुकाबलों की शुरुआत 19 सितम्बर से UAE में होगी। करीब 27 दिनों में बचे हुए 31 मुकाबलें आयोजित किए जाएंगे। महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाड़ी यूएई रवाना होने से पहले चेन्नई पहुंच रहे हैं। कप्तान और टीम के अनुभवी बल्लेबाज सुरेश रैना टीम से जुड़ने पहुंच चुके हैं।
Ind vs Eng: दूसरे टेस्ट से पहले इंग्लैंड और भारत के ये गेंदबाज चोटिल
IPL तालिका में CSK दूसरे नंबर पर
CSK के खिलाड़ी सुरेश रैना IPL2021 के बाकी बचे हुए मैचों में भाग लेने के लिए तैयार हैं। मंगलवार वह चेन्नई पहुंचे जहां कप्तान धौनी पहले ही मौजूद हैं। पिछले सीजन में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद इस सीरीज के शुरुआती मुकाबलों ने CSK ने शानदार वापसी की। 7 मैच खेलकर 5 में जीत दर्ज कर टीम 10 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद है।
हर साल 258 करोड़ रुपए का कॉन्ट्रेक्ट, PSG के साथ जुड़े Messi
CSK 13 अगस्त को UAE होंगी रवाना
सीएसके के CEO केएस विश्वनाथन ने इस बात की जानकारी दी है कि टीम के खिलाड़ी एक-एक कर चेन्नई पहुंच रहे हैं। सभी भारतीय खिलाड़ी जो भी टीम का हिस्सा हैं और इस समय टीम इंडिया की तरफ से नहीं खेल रहे चेन्नई में एक साथ जमा होंगे। यहां से टीम के 13 अगस्त को यूएई के लिए रवाना होने की प्लानिंग है।
World Youth Championships: भारतीय महिला तीरंदाजों का धमाका, तोड़े दो जूनियर वर्ल्ड रिकॉर्ड
यूएई पहुंचे के बाद ही प्रैक्टिस शुरू करेगी टीम
विश्वनाथ ने बताया कि टीम यूएई में जाने के बाद ही प्रैक्टिस शुरू करेगी। इससे पहले चेन्नई नें टीम का कोई भी कैंप नहीं होगा। IPL के 14वें सीजन के बचे हुए मुकाबलों से पहले सभी फ्रेंचाइजी टीम को यूएई, दुबई या अबु धाबी पहुंचना है। यहां आने से पहले बायो सिक्योर बबल प्रोटोकाल के अनुसार सभी टीम के खिलाड़ियों को पहले भारत में खुद को आइसोलेट करना पड़ेगा। जो खिलाड़ी विदेशी दौरे से किसी दूसरे बबल से ट्रांसफर लेने वाले हैं उनको इसकी आवश्यकता नहीं पड़ेगी।