रबाडा की घातक गेंदबाजी ने मैच को दिल्ली की झोली में डाला
KXIP के लिए ख़राब शुरुआत के बाद मयंक अग्रवाल की 89 रनों की धमाकेदार पारी
दिल्ली। IPL 2020 का दूसरा मुकाबला ही सुपर ओवर में पहुंच गया। सुपर ओवर तक चले मैच में दिल्ली ने KXIP को हरा दिया। सुपर ओवर में पंजाब की तरफ से के एल राहुल और निकोलस पूरन बल्लेबाजी करने उतरे। लेकिन केगिसो रबाडा ने अपनी घातक गेंदबाजी से सुपर ओवर में KXIP की पारी को महज 2 रनों पर ही समाप्त कर दिया। रबाडा ने लगातार दो गेंदों पर पहले के एल राहुल और फिर ग्लेन मैक्सवेल को आउट पर पंजाब की पारी को समेट दिया। महज 3 रनों का लक्ष्य लेकर उतरी Delhi Capitals ने यह लक्ष्य सुपर ओवर की तीसरी गेंद पर ही हांसिल कर लिया।
Name a better bowler than Kagiso Rabada in Super Overs. We’ll wait ⬇️#DCvKXIP #Dream11IPL #IPL2020 #YehHaiNayiDilli pic.twitter.com/XD1tmBJfON
— Delhi Capitals (Tweeting from 🇦🇪) (@DelhiCapitals) September 20, 2020
Delhi Capitals के 158 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी पंजाब भी निर्धारित 20 ओवर्स में 157 रन ही बना सकी। पंजाब को मैच जीतने के लिए आखिरी दो गेंदों पर एक रन बनाना था लेकिन आखिरी दोनों गेंदों पर दो विकेट गिरने से मामला बराबरी पर टिक गया। पहले बल्लेबाजी में धुंआधार 53 रन बनाने वाले मार्कस स्टोयनिस ने आखिरी ओवर में दो विकेट निकालकर मैच को बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया।
🎶 Agar-wal saath ho… 🤩#SaddaPunjab #WakhraSquad #DCvKXIP #IPL2020 pic.twitter.com/h2AOUGoQtv
— Kings XI Punjab (@lionsdenkxip) September 20, 2020
इससे पहले Delhi Capitals के 158 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी KXIP की टीम की शुरूआत खासी खराब रही। टीम के पहले 4 में से 3 बल्लेबाज मिलकर सिर्फ 2 ही रन बना सके। आर अश्विन ने अपने एक जादुई ओवर में लगातार दो विकेट निकालकर पंजाब को बैकफुट पर धकेल दिया। लेकिन एक छोर पर मयंक अग्रवाल टिके ही रहे और पंजाब को जीत की दहलीज पर लाकर खड़ा कर दिया। लेकिन आखिरी 20वें ओवर की पांचवी गेंद पर मयंक अग्रवाल के आउट हाने पर मैच टाई हो गया। और फिर अंत में सुपर ओवर ने मैच का विजेता तय किया।
WICKET!
Mohit Sharma with the big wicket of KL Rahul who departs for 21.#KXIP 30/1 #Dream11IPL pic.twitter.com/GwrBEJ1YPn
— IndianPremierLeague (@IPL) September 20, 2020
पंजाब की शुरूआत भी खासी खराब रही। टॉप 4 बल्लेबाजों में सिर्फ कप्तान के एल राहुल ही दहाई के आंकड़े तक पहुंच सके। राहुल ने 19 गेंदों पर 21 रन बनाए। हालांकि राहुल भी बल्लेबाजी के दौरान सहज नजर नहीं आ रहे थे। लेकिन राहुल के आउट होने के बाद तो पंजाब का शीर्षक्रम पूरी तरह ढह गया। उसके बाद क्रीज पर उतरे करूण नायर सिर्फ एक रन, निकोलस पूरन बिना खाता खोले और ग्लेन मैक्सवेल महज 1 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। इनके बाद मैदान पर उतरे सरफराज खान भी 12 रनों के स्कोर पर अक्षर पटेल का शिकार बन गए।
एक छोर पर टिक रहे मयंक अग्रवाल
KXIP की टीम में एक छोर पर विकेट गिरते रहे। लेकिन दूसरे छोर पर मयंक अग्रवाल मजबूती से मोर्चा संभाले रहे। 11वें ओवर तक मयंक अग्रवाल 21 रन बना चुके थे लेकिन विकेटों की लगातार लगी पतझड़ के कारण मयंक भी तेजी से रन नहीं बना सके। पंजाब को उस दौरान तेज खेलने की जरूरत थी लेकिन साझेदारी नहीं बन पाने के कारण रन रेट भी खासी धीमी ही बनी रही।
All 👀 on Mayank now! #SaddaPunjab #WakhraSquad #DCvKXIP #IPL2020 pic.twitter.com/b3kYMTH3ZO
— Kings XI Punjab (@lionsdenkxip) September 20, 2020
आखिरी ओवर में ठोके 30 रन
मार्कस स्टोयनिस की 21 गेंदों पर खेली गई 53 रनों की ताबड़तोड़ पारी के दम पर Delhi Capitals ने KXIP के सामने 158 रनों का टारगेट रखा। एक समय ऐसा लग रहा था कि दिल्ली बमुश्किल 125 रन बना पाएगी लेकिन स्टाॅसनिस ने खेल का रूख बदलकर रख दिया। मैच के आखिरी ओवर में तो स्टाॅयनिस ने दो छक्के और तीन चैकों की मदद से 30 रन ठोके । KXIP ने किस कदर मैच पर अपनी पकड़ बना रखी थी इसका अंदाजा इसी बात से लग सकता है कि 16.1 ओवर में महज 96 रनों के स्कोर पर Delhi Capitals के 6 खिलाड़ी आउट हो चुके थे। लेकिन इसके बाद यहीं पर स्टाॅसनिस ने मैच का गियर बदल दिया।
FIFTY!@MStoinis puts up a splendid show here in Dubai with a fine half-century off 20 deliveries.
Just what the @DelhiCapitals needed #Dream11IPL pic.twitter.com/SJDlFLbRG5
— IndianPremierLeague (@IPL) September 20, 2020
इससे पहले दिल्ली की शुरूआत खासी खराब रही। सिर्फ 13 रनों के स्कोर पर Delhi Capitals के 3 खिलाड़ी आउट हो चुके थे। पृथ्वी शाह 5 और हेटमायर सिर्फ 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। जबकि शिखर धवन अपना खाता भी नहीं खोल पाए। इसके बाद पहले श्रेयस अय्यर और फिर रिषभ पंत ने दिल्ली की पारी को संभाला। श्रेयस 39 और पंत 31 रन बनाकर आउट हुए। लेकिन दोनों की रन रेट बढ़ाने में असफल रहे। पंत ने तो खासी धीमी पारी खेली ।
गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन
Delhi Capitals की पारी के पहले 16 ओवर की बात करें तो KXIP के गेंदबाजों का प्रदर्शन शानदार रहा। दिल्ली के लिए मोहम्मद शमी ने महज 15 रन देकर 3 विकेट हांसिल किए। जबकि काॅट्रेल के खाते में 2 विकेट गए। एक विकेट रवि बिश्नोई को मिला।
Innings Break!
A fine cameo by Stoinis helps the @DelhiCapitals put up a competitive total of 157/8 on the board.
Will the @lionsdenkxip chase this down? Stay tuned https://t.co/IDJkgYAyEy #Dream11IPL #DCvKXIP pic.twitter.com/yx6foHU279
— IndianPremierLeague (@IPL) September 20, 2020
आमने-सामने
KXIP की टीम ने IPL में सबसे ज्यादा 14 मैच Delhi Capitals के ही खिलाफ जीते हैं। दोनों के बीच अब तक 24 मुकाबले खेले गए। दिल्ली ने 10 मैच जीते हैं। पिछले सीजन में दोनों को एक-एक मैच में जीत मिली थी।
मैदान के आंकड़े
- यहां खेले गए कुल टी-20 मुकाबले- 61
- पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती- 34
- पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती- 26
- पहली पारी में टीम का औसत स्कोर- 144
- दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर- 122
Cottrell picks up his first wicket and Axar Patel has to depart.
Live – https://t.co/IDJkgYAyEy #Dream11IPL #DCvKXIP pic.twitter.com/hvV2qiFfsT
— IndianPremierLeague (@IPL) September 20, 2020
KXIP एक बार फाइनल खेली, दिल्ली का खाता खाली
पंजाब और दिल्ली दोनों अब तक लीग का खिताब नहीं जीत सकी हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा की मालिकाना वाली KXIP टीम अब तक एक ही बार 2014 में IPL फाइनल खेल सकी और एक ही बार 2008 में सेमीफाइनल से बाहर हुई थी। वहीं, दिल्ली अकेली ऐसी टीम है, जो अब तक फाइनल नहीं खेल सकी। हालांकि, दिल्ली टूर्नामेंट के शुरुआती दो सीजन (2008, 2009) में सेमीफाइनल तक पहुंची थी।
At the halfway mark, @DelhiCapitals are 49/3
Live – https://t.co/IDJkgYAyEy #Dream11IPL #DCvKXIP pic.twitter.com/pMPhd9gcAx
— IndianPremierLeague (@IPL) September 20, 2020
KXIP की नैया गेल, राहुल और मैक्सवेल के भरोसे
पंजाब टीम में इस बार नए कप्तान लोकेश राहुल के साथ सबसे अनुभवी दिग्गज वेस्टइंडीज के क्रिस गेल और ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल के कंधों पर अहम जिम्मेदारी होगी। गेल ने IPL के इतिहास में सबसे ज्यादा 326 छक्के और सबसे ज्यादा 6 शतक लगाए हैं। बॉलिंग डिपार्टमेंट में टीम के लिए मोहम्मद शमी और शेल्डन कॉटरेल अहम भूमिका में रहेंगे।
युवा बनेंगे Delhi Capitals के खेवनहार
Delhi Capitals में युवा खिलाड़ियों पर अपनी टीम को जीत दिलाने का दारोमदार रहेगा। कप्तान श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत और पृथ्वी शॉ जैसे युवा बल्लेबाज टीम में की-प्लेयर हैं। इसके अलावा शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे और अश्विन जैसे अनुभवी खिलाड़ी भी टीम को मजबूती प्रदान करेंगे।