नई दिल्ली। RCB vs LSG: रॉयल चौलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के लिए IPL 2023 का अभी तक का सफर अच्छा नहीं रहा है। टीम को आईपीएल के 15वें मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ हार झेलनी पड़ी और यह तीन मैचों में आरसीबी की दूसरी हार थी। इससे पहले उसे कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ शिकस्त मिली थी। आईपीएल 2023 में आरसीबी को एकमात्र जीत मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली थी। दो मैचों में हार के बाद अब टीम के अहम खिलाड़ियों को विरोध का भी सामना करना पड़ रहा है। न्यूजीलैंड के एक कमेंट्रेटर ने तो दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को ही निशाने पर ले लिया है और उन पर सनसनीखेज आरोप जड़ दिए।
Second half-century of the season for @imVkohli 😎
He’s enjoying his time with the bat here in Bengaluru 🔥🔥
Follow the match ▶️ https://t.co/76LlGgKZaq#TATAIPL | #RCBvLSG pic.twitter.com/8BEE0rDvXu
— IndianPremierLeague (@IPL) April 10, 2023
RCB vs LSG मैच के दौरान कमेंट्री कर रहे न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी और कमेंटेटर साइमन डूल ने विराट पर बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कोहली को सिर्फ अपने रिकॉर्ड की चिंता होती है। साइमन डूल ने कोहली के अर्धशतक का हवाला दिया। विराट ने एक समय 25 गेंद पर 42 रन बनाए थे। इसके बाद अगले आठ रन के लिए उन्होंने 10 गेंद लिए थे। आरसीबी के पूर्व कप्तान ने 35 गेंद पर अर्धशतक लगाया।
IPL 2023: इस खिलाड़ी पर फूटा RCB की हार का ठीकरा, जमकर हुए ट्रोल
साइमन डूल ने लगाए कोहली पर आरोप
साइमन डूल ने कमेंट्री करते हुए कहा, ’RCB vs LSG मैच में कोहली ने एक हाईस्पीड ट्रेन की तरह शुरुआत की। वह ताबड़तोड़ शॉट लगा रहे थे। ऐसा लग रहा था कि हथौड़ा चला रहे हो। बाद में 42 से 50 तक पहुंचने के लिए उन्होंने 10 गेंदों का सामना किया। ऐसा लग रहा था कि वह अपने रिकॉर्ड के लिए चिंतित हैं। मुझे नहीं लगता है कि इस खेल में इस चीज के लिए जगह है। आपको लगातार रन बनाने चाहिए, खासकर जब आपको पास काफी विकेट बचे हो।’
लखनऊ ने दी आरसीबी को शिकस्त
RCB vs LSG मैच में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट पर 212 रन बनाए थे। इसके जवाब में लखनऊ ने नौ विकेट खोकर 213 रन बनाए और आखिरी गेंद पर मैच अपने नाम कर लिया। उसने एक विकेट से जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही लखनऊ के पास चार मुकाबलों में छह अंक हो गए हैं और यह टीम अंक तालिका में शीर्ष पर आ गई।
इस मैच में आरसीबी के लिए विराट कोहली ने 44 गेंद में 61, ग्लेन मैक्सवेल ने 29 गेंद में 59 और कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने 46 गेंद में नाबाद 79 रन बनाए। वहीं, लखनऊ के लिए मार्कस स्टोइनिस ने 30 गेंद में 65 और निकोलस पूरन ने 19 गेंद में 62 रन की पारी खेली।