नई दिल्ली। IPL 2022 में आज का सुपर मुकाबला Chennai Super Kings (CSK) और Royal Challengers Bengaluru (RCB) के बीच होने जा रहा है। आज शाम 7ः30 बजे मुंबई के डी वाय पाटिल स्टेडियम होने वाले इस मुकाबले में 4 बार की IPL विजेता चेन्नई सुपर किंग्स जो कि, इस सीजन में लगातार 4 मैच हार चुकी हैं। वो अपनी हार का पंचम रोकने के लिए उतरेगी। वहीं, बेंगलुरु की टीम जीत का चौका लगाने को पूरी तरह से तैयार है।
IPL 2022: Sunrisers Hyderabad की लगातार दूसरी जीत, Gujrat Titans को 8 विकेट से हराया
चेन्नई का पलडा बेंगलुरु से भारी
IPL में अब तक दोनों टीमों के बीव 28 मुकाबले खेले जा चुके हैं। जिनमें से 18 मैच Chennai Super Kings ने अपने नाम किये हैं। Royal Challengers Bengaluru ने सिर्फ 9 बार मैच जीता हैं। वहीं, एक मैच का कोई परिणाम नही आया था। आज के मैच में यह देखना अहम होगा कि क्या चेन्नई पिछले चार मुकाबलों में हार को भुलाकर वापसी कर पाती है या नही।
ICC T-20 World Cup 2024 की मेजबानी करेंगे ये 2 देश
ऑलरांउडर्स की धनी है Chennai Super Kings
IPL में हमेशा से ही अनुभवी खिला़िड़यों के लिए जाने जाने वाली Chennai Super Kings के पास इस वर्ष भी अनुभवी खिलाड़ियों की कोई कमी नही हैं। टीम के पास इस साल भी शानदार खिलाड़ी हैं। लेकिन, वे सब इस समय खराब फॉर्म से जुझ रहे है। टीम के पास बल्लेबाजी में ऋतुराज गायकवाड़, रोबिन उथ्थाप्पा, अंबाती रायडू और महेन्द्र सिंह धोनी जैसे उच्च स्तर का अपर ऑर्डर हैं।
वहीं, मिडिल ऑर्डर में मोईन अली, शिवम दुबे, रविंद्र जाडेजा और ड्वेन ब्रावो जैसे वर्ल्ड क्लास ऑलरांउडर्स हैं। वहीं, गेंदबाजी में टीम थोड़ी कमजोर दिखाई देती हैं। टीम में क्रिस जॉर्डन, महीश थीक्षणा और राजवर्धन हंगरेकर जैसे कम अनुभवी गेंदबाज हैं।
IPL 2022: Ravichandran Ashwin ने IPL इतिहास में पहली बार किया यह काम
Royal Challengers Bengaluru के पास संतुलित टीम
IPL में हर साल की तरह इस साल भी Royal Challengers Bengaluru के पास शानदार टीम हैं। टीम की बल्लेबाजी में काफी गहराई है। टीम के अपर ऑर्डर में कप्तान फाफ डू प्लेसिस, अनुज रावत, विराट कोहली और दिनेश कार्तिक जैसे शानदार खिलाड़ी मौजूद है। वहीं, मिडिल ऑर्डर में टीम के पास ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, वनिंदू हसरंगा और शहबाज अहमद जैसे बढिया ऑलरांउडर्स मौजूद हैं।
गेंदबाजी में टीम के पास डेविड वीली, मोहम्मद सिराज और आकाशदीप सिंह जैसे गेंदबाज शामिल है। टीम में आज हर्षल पटेल की वापसी को लेकर अभी कोई खबर नही आई हैं। वे पिछले डबल हेडर में मुुंबई के खिलाफ खेले गए मुकाबले के बाद पारिवारिक कारण से टीम से बहार हो गए थे।