नई दिल्ली। IPL 2021 के तहत आज मुंबई इंडियंस (MI) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीमें आमने-सामने होंगी। मुंबई की टीम ने पिछले मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) को 10 रनों से शिकस्त दी थी। इसके बाद भी मुंबई की टीम अपने प्रदर्शन में सुधार करना चाहेगी। मुंबई की बल्लेबाजी की बात करें तो सूर्यकुमार यादव को छोड़कर किसी अन्य बल्लेबाज ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था। इस वजह से टीम 152 रनों पर ऑलआउट हो गई थी।
===|HITMAN’S BLADE)#OneFamily #MumbaiIndians #MI #MIvSRH #IPL2021 @ImRo45 pic.twitter.com/1YcSu2lkaz
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 17, 2021
Asian Wrestling Championship में विनेश फोगाट और अंशु ने जीता गोल्ड
शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन
मैच में MI अधिकतर समय KKR से पीछे रही। शुभमन गिल और नीतीश राणा ने KKR के लिए शानदार पार्टनरशिप की। लेकिन राहुल चाहर ने स्पिनरों के लिए मददगार पिच पर लगातार अंतराल पर विकेट चटकर मुंबई को मैच में बनाए रखा। फिर आखिरी ओवरों में क्रुणाल पांड्या, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट ने घातक गेंदबाजी की और टीम को जीत दिला दी। गौरतलब है कि मुंबई को पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम ने हराया था।
“It’s going to be a very interesting battle.” 🤜🤛
Head coach @MahelaJay previews #MIvSRH 🗣️
Paltan, drop in your good luck message for tonight’s game 👇💙#OneFamily #MumbaiIndians #MI #KhelTakaTak #IPL2021 pic.twitter.com/CZB4MjDd4T
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 17, 2021
कोच को हुआ Corona, तीरंदाजी टीम को विश्व कप जाने से रोका
ये बदलाव कर सकती है मुंबई (MI)
जहां तक आज के मैच को लेकर MI टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन की बात है तो टीम एक बदलाव के साथ मैदान में उतर सकती हैं। मार्को जेनसन की जगह नाथन कूल्टर नाइल को अवसर मिल सकता है। पिछले मैच में क्रिस लिन की जगह क्विंटन डीकॉक को अवसर मिला था। वह उस मैच में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके थे। ऐसे में टीम को कप्तान रोहित शर्मा और उनसे अच्छी शुरुआत की उम्मीद होगी।
टीम चाहेगी कि सूर्यकुमार को इशान किशन, कीरोन पोलार्ड और हार्दिक पांड्या से अच्छा साथ मिले। वहीं अब तक जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट ने शानदार गेंदबाजी की है। एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच स्पिनरों के माफिक मानी जाती है। ऐसे में सभी की नजरें क्रुणाल पांड्या और राहुल चाहर पर रहेगी।
IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स को राहत, इस खिलाड़ी की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव
MI की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, मार्को जेनसन/नाथन कूल्टर नाइल, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह।