नई दिल्ली। IPL 2021 के तहत आज दिल्ली और मुंबई के बीच मुकाबला होगा। मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ मैच से पहले दिल्ली कैपिटल्स के लिए एक राहतभरी खबर सामने आ रही है। फास्ट बॉलर इंशात शर्मा फिट घोषित कर दिए गए हैं। गौरतलब है कि वह एडी की चोट से जूझ रहे थे। जिसके कारण वह तीनों मैच में बाहर बैठे रहे। समाचार एजेंसी एएनआइ से दिल्ली कैपिटल्स के सूत्रों ने कहा कि इशांत एड़ी की चोट से जूझ रहे थे, वह अब फिट हैं और मैदान पर उतरने के लिए तैयार हैं।
IPL Point Table: RR को हराकर दूसरे नंबर पर पहुंची CSK
आज के मैच में इशांत के खेलने की संभावना कम
दिल्ली की टीम तीन मैचों में दो जीतकर काफी उत्साह से भरी हुई है। हालांकि इशांत के मुंबई के खिलाफ मैच खेलने की संभावना काफी कम है। उनकी अनुपस्थिति में आवेश खान ने अच्छी गेंदबाजी की है। दिल्ली और मुंबई के बीच आज का मैच चैन्नई में खेला जाएगा। ऐसे में लुकमान मेरीवाला की जगह अमित मिश्रा को टीम में शामिल किया जा सकता है। इसके अलावा कगिसो रबादा और क्रिस वोक्स दो अन्य फास्ट बॉलर हैं। एनरिक नॉर्खिया भी चयन के लिए मौजूद हैं। दिल्ली के पास मार्कस स्टोइनिस और ललित यादव जैसे ऑलराउंडर भी हैं।
IPL 2021: Dhoni ने रचा यह इतिहास, आगे एक और बनाएंगे रिकॉर्ड
दिल्ली की टीम को चैन्नई की परिस्थितियों के अनुसार ढलना होगा
दिल्ली की टीम ने अभी तक तीनों मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले है। वहीं मुंबई की टीम ने तीनों मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में ही खेले हैं। ऐसे में वह यहां कि परिस्थितियों को जानती है। वहीं दिल्ली की टीम को जल्दी ही वहां के वातावरण के अनुसार ढलना होगा। अब तक यहां खेले गए छह मैचों सिर्फ तीन बार टीमों ने 150 रन से अधिक का स्कोर खड़ा किया जबकि पांच मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीत हासिल की है। हालांकि, रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया मुकाबला ज्यादा स्कोर वाला रहा था जिसमें विराट की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 204 रन बनाने के बाद 38 रन से मैच जीता था।