नई दिल्ली। IPL 2021 में आज मुंबई इंडियंस (MI) की टीम और चैन्नई सुपरकिंग्स (CSK) की टीम के बीच टक्कर होगी। डिफेंडिंग चैंपियंस मुंबई के लिए चेन्नई की चुनौती आसान नहीं होगी। क्योंकि मुंबई टीम का इस सत्र में अभी तक प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। उसकी टीम संघर्ष करती नजर आई है। चेन्नई में मुंबई की टीम ने पांच खेले हैं। जिसमें से उसके तीन मैच गंवाए हैं और महज दो मुकाबलों में ही उसने जीत दर्ज की है।
👉 Death bowling on point for #MI ✅
👉 CSK on a 5-match winning streak 🏏⚔️ #MIvCSK promises to be a thrilling Saturday night encounter. Read why 👇#OneFamily #MumbaiIndians #IPL2021https://t.co/qdlLaUA1Kf
— Mumbai Indians (@mipaltan) May 1, 2021
IPL 2021: CSK और मुंबई में मुकाबला आज, जानिए कौन किस पर हावी
मुंबई के लिए बल्लेबाजी चिंता का विषय़
IPL 2021 में आज का मुकाबला दिल्ली में होगा, जहां मुंबई की टीम एक मैच खेल चुकी हैं। जिसमें उसे जीत मिली। मुंबई ने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स को मात दी थी। टीम के लिए चिंता का विषय बल्लेबाजी है। अभी तक कोई भी बल्लेबाज लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया है। वहीं मिडिल ऑर्डर अभी तक इस सत्र में प्रभाव छोड़ने में सफल नहीं हुआ है।
IPL 2021: Orange Cap को लेकर घमासान जारी, भारतीय बल्लेबाज आगे
मुंबई की टीम में ये हो सकता है बदलाव
IPL 2021 में राजस्थान के खिलाफ मैच में क्विंटन डीकॉक शानदार फॉर्म में दिखाई दिए। इसके अलावा रोहित शर्मा भी फॉर्म में हैं। सूर्यकुमार यादव ने भी अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है। इशान किशन को ड्रॉप करने से मुंबई को गेंदबाजी में और विकल्प मिला है और उनका चेन्नई के खिलाफ उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है। इशान को टीम में जयंत यादव की जगह शामिल किया जा सकता है। इसके अलावा कोई अन्य बदलाव की संभावना नहीं है।
Wrestling : बाउट के दौरान सिर के बल गिरे सूमो पहलवान की मौत
मुंबई की गेंदबाजी हुई और मजबूत
टीम में हार्दिक पांड्या और कीरोन पोलार्ड दमदार खिलाड़ी है। जो किसी भी मैच का पासा पलटने में माहिर हैं। हालांकि, पिछले कुछ मैचों में इनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है, जो टीम के लिए परेशानी का सबब है। गेंदबाजी की बात करें तो नाथन कूल्टर नाइल के आने से टीम की गेंदबाजी और मजबूत हुई है। जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है। वहीं राहुल चाहर ने भी अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया है
ऐसी हो सकती है मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, नाथन कूल्टर नाइल , राहुल चाहर, जयंत यादव, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट।