नई दिल्ली। IPL 2021 का 16वां मैच RCB vs RR के बीच होगा। इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPLके14वें सीजन के इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(RCB) की भिड़ंत राजस्थान रॉयल्स (RR) से होगी। IPL की इन दोनों की टीमों के नाम में रॉयल शामिल है। ऐसे में क्रिकेट फैंस को इन दोनों टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल सकती है।
European Football : इंग्लैंड और इटली के 10 क्लब हटे
पलटवार के लिए जानी जाती है RCB और RR
यदि इन दोनों टीमों में समानता और खासियत की बात करें तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स दोनों ही टीमों के नाम में रॉयल है। यहां तक कि दोनों टीमें हमेशा एक-दूसरे पर पलटवार के लिए जानी जाती है। यही वजह है कि अब तक आइपीएल के 23 मुकाबले दोनों टीमों के बीच खेले जा चुके हैं, लेकिन कोई भी टीम एक मैच से भी आगे नहीं है। दोनों ही टीमों ने 10-10 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि तीन मैच दोनों टीमों की तरफ से बेनतीजा रहे हैं।
IPL 2021: RCB और RR में टक्कर आज, RCB जीत का चौका लगाने को बेताब
RCB की टीम का मनोबल ऊंचा
RCB और RR के बीच पिछले 6 मुकाबलों की बात करें तो इनमें एक मैच बेनतीजा रहा है, जबकि तीन मैचों में राजस्थान रॉयल्स ने जीत हासिल की है। हालांकि, पिछले सीजन के दोनों मैच विराट कोहली की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने जीते थे। ऐसे में आरसीबी टीम का मनोबल ऊंचा होगा। इसके पीछे का एक वजह ये भी है कि विराट कोहली की कप्तानी वाली RCB की टीम इस सीजन में लगातार तीन मैच अपने नाम कर चुकी है।
IPL 2021: लगातार तीसरी जीत के साथ टॉप पर Chennai Super Kings
RR के पास RCB के विजयी अभियान पर ब्रेक लगाने का मौका
IPL 2021 में राजस्थान रॉयल्स ने अपना पहला मैच अंतिम गेंद पर गंवाया था, जबकि दूसरे मैच में राजस्थान की टीम ने जीत हासिल की थी। हालांकि, तीसरे मैच में राजस्थान की टीम ने पूरी तरह असफल रही थी। ऐसे में राजस्थान के पास न सिर्फ वापसी करते हुए जीत हासिल करने का अवसर है बल्कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के विजयी रथ को रोकने का भी मौका होगा। अब देखना यह है कि शाम साढ़े सात बजे मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले इस टक्कर में कौन बाजी मारता है।