नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL 2021 के तहत आज Chennai Super Kings (CSK) का सामना मुंबई इंडियंस (MI) से होगा। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली CSK टीम के बल्लेबाज जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने पहला मैच हारने के बाद लीग में शानदार वापसी की और उसके बाद लगातार पांच मुकाबलों में जीत दर्ज की है। इसी वजह से Chennai Super Kings अभी अंकतालिका में टॉप पर बनी हुई है।
👀🔛
Primed and Prepped up for the IP-L Classico! #MIvCSK #WhistlePodu #Yellove 🦁💛 pic.twitter.com/UypIprYmCv— Chennai Super Kings – Mask P😷du Whistle P🥳du! (@ChennaiIPL) May 1, 2021
IPL 2021: CSK के खिलाफ ऐसी होगी मुंबई की प्लेइंग इलेवन
विजयी अभियान जारी रखने उतरेगी Chennai Super Kings
गौरतलब है कि सीएसके की टीम ने पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से शिकस्त दी थी। CSK की टीम फॉर्म को जारी रखते हुए लगातार छठी जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान में उतरेगी। टीम की मजबूती का कारण उसकी शानदार बल्लेबाजी है।
Gearing up and aligned for the intense fight tonight!
📹 Shardul talks about how the Super team stays together, no matter what.#MIvCSK #WhistlePodu #Yellove 🦁💛 @PhonePe_ pic.twitter.com/JpvLT7GaTY— Chennai Super Kings – Mask P😷du Whistle P🥳du! (@ChennaiIPL) May 1, 2021
IPL 2021: CSK और मुंबई में मुकाबला आज, जानिए कौन किस पर हावी
शानदार फॉर्म में हैं बल्लेबाज
Chennai Super Kings टीम के ओपनर के रूप में फाफ डु प्लेसिस ने अच्छे बल्लेबाज साबित हो रहे हैं। उन्होंने इस सीजन में अभी तक शानदार बल्लेबाजी की है। शुरुआत में रितुराज गायकवाड़ संघर्ष करते दिखे थे, लेकिन अब वह फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं। दोनों ही खिलाड़ी एक फिर टीम को अच्छी शुरुआत देने की कोशिश करेंगे। नंबर तीन पर मोइन अली ने अभी तक शानदार बल्लेबाजी की है। इसके अलावा वे टीम को एक स्पिन का भी ऑप्शन देते हैं। नंबर चार पर सुरेश रैना भी अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे हैं। अंबाती रायुडू को अभी तक बहुत ज्यादा मौका नहीं मिला है।
IPL 2021: Orange Cap को लेकर घमासान जारी, भारतीय बल्लेबाज आगे
बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं रवींद्र
Chennai Super Kings टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जड़ेजा टीम के लिए एक्स फैक्टर साबित हो रहे हैं। बल्ले के साथ साथ गेंदबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इसिलए वो मुंबई के लिए घातक साबित हो सकते हैं। वहीं दीपक चाहर और सैम कुर्रन ने नई गेंद से अच्छी गेंदबाजी की है। लुंगी नगिडी और शार्दुल ठाकुर उनका साथ देंगे। ऐसे में टीम इस मैच में बिना बदलाव के उतर सकती है।
ऐसी हो सकती है CSK की संभावित प्लेइंग इलेवन
एमएस धौनी (कप्तान और विकेटकीपर), फाफ डु प्लेसिस, रितुराज गायकवाड़, मोइन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, सैम कुर्रन, रवींद्र जाडेजा,लुंगी नगिडी, शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर।