नई दिल्ली। IPL2021 का पांचवां मैच मंगलावर को पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) और दो बार आइपीएल का खिताब जीत चुकी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच में होगा। दोनों ही टीमों के लिए यह टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला होगा। गौरतलब है कि KKR की टीम ने अपने पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को हराया था। अपनी पहली जीत से टीम आत्मविश्वास से भरी हुई है। वहीं मुंबई अपना पहला मैच RCB टीम से हार गई थी। इसलिए वह मैच जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी। यह मैच चैन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।
IPL2021: आज खेलने उतरेगा सबसे महंगा खिलाडी
MI, KKR पर हावी
IPL टूर्नामेंट में कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच अब तक कुल27 मैच हो चुके हैं। जिनमे से 21 मुकाबलों में मुंबई ने जीत दर्ज की है। वहीं कोलकाता की टीम महज 6 मुकाबलें ही अपने नाम करने में सफल हो पाई है। यूएई में खेले गए IPL 2020 में दोनों मैच रोहित शर्मा की मुंबई टीम ने जीता था। साथ ही मुंबई आईपीएल की विजेता भी रही थी, वहीं कोलकाता प्लेऑफ में भी अपनी जगह बनाने में असफल रही थी।
Hundred League में भारत का ये विकेटकीपर करेगा कमेंट्री
रोहित और नीतीश मचा सकते हैं धमाल
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने IPL में अभी तक कोलकाता के खिलाफ 46.95 की औसत और 133.00 के स्ट्रइक रेट से 939 रन ठोके हैं। इसमें 6 अर्धशतक और एक शतक भी शामिल है। वहीं कोलकाता के बल्लेबाज नीतीश राणा का रिकॉर्ड मुंबई के खिलाफ कुछ खास नहीं है। लेकिन इस शानदार बल्लेबाज ने सीजन के पहले मैच में ही हैदराबाद के खिलाफ 80 रन ठोककर अपने इरादे जता दिए हैं।
FIH Pro League : भारत ने दूसरे मैच में भी अर्जेंटीना को दी मात
बेस्ट ऑलराउंडर बनने की होड़
यदि हम दोनों की टीमों में बेस्ट ऑलराउंडर्स की बात करे तो जहां मुंबई के बेस्ट ऑलराउंडर में हार्दिक पांड्या का नाम सबसे ऊपर आता है। वहीं आंद्रे रसेल केकेआर के बेस्ट ऑलराउंडर है। हार्दिक ने KKR के विरुद्ध खेले गए IPL के अपने मुकाबलों में करीब 196.27 के स्ट्राइक रेट से 284 रन बनाए हैं। वहीं केकेआर के खिलाफ डेथ ओवर में हार्दिक का स्ट्राइक रेट 200 से ज्यादा का है। हार्दिक ने केकेआर के खिलाफ 11 विकेट भी लिए हैं। आंद्रे रसेल KKR के ट्रंप कार्ड हैं, उन्होंने IPL में 182.33 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। डेथ ओवर में आंद्रे किसी भी टीम के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं।
गेंदबाज करेंगे बेस्ट प्रदर्शन
मुंबई की टीम में जसप्रीत बुमराह शानदार गेंदबाज हैं। बुमराह ने कोलकाता के खिलाफ खेले गए 12 मैचों में कुल 12 विकेट चटकाए हैं। कोलकाता के खिलाफ बुमराह का बेस्ट परफॉरमेंस 7 रन देकर तीन विकेट है। बुमराह ने अपने पहले मैच में RCB के खिलाफ 2 विकेट झटके थे। वहीं कोलकाता के बेहतरीन गेंदबाजों में से एक कमिंस। कमिंस ने IPL में अबतक कुल 30 विकेट लिए हैं। कमिंस ने सीजन के पहले मैच में हैदराबाद के खिलाफ 1 विकेट लिया। अब मंगलवार को दोनों की गेंदबाज अपनी-अपनी टीमों के लिए बेस्ट प्रदर्शन करने के इरादे से मैदान में उतरेंगे।