नई दिल्ली। IPL 2021 के तहत आज 27वां मुकाबला दिल्ली में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस टीम (MI) के बीच खेला जाएगा। IPL 2021 में अभी तक हुए मैचों के हिसाब से भले ही CSK की टीम शानदार फॉर्म में हो लेकिन मुंबई इंडियंस के खिलाफ उसकी राह आसान नहीं होगी। इस बात की गंवाही आंकड़े दे रहे हैं। दोनों टीमों के बीच अभी तक 30 मुकाबले हुए हैं। मुंबई की टीम को 18 में मैचों में जीत मिली है। वहीं चेन्नई की टीम महज 12 मैच ही अपने नाम कर सकी है।
🔵🆚🟡
Match Day is upon us!
Set your Whistle alarms for
7️⃣ : 3️⃣0️⃣ PM#MIvCSK #WhistleFromHome #WhistlePodu #Yellove 🦁💛 pic.twitter.com/c4QY8UOoL6— Chennai Super Kings – Mask P😷du Whistle P🥳du! (@ChennaiIPL) May 1, 2021
IPL 2021: Orange Cap को लेकर घमासान जारी, भारतीय बल्लेबाज आगे
CSK पर मुंबई हावी
इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL के तहत दोनों टीमों के बीच पिछले पांच मैचों की बात करें तो मुंबई का पलड़ा भारी दिखाई देता है। मुंबई की टीम ने चार मैचों जीत दर्ज की है। वहीं CSK की टीम महज एक मैच जीत पाई है। IPL के 13वें सीजन में दोनों टीमों को एक-एक मैच में जीत मिली थी। IPL 2020 के पहले मैच में चेन्नई ने मुंबई को पांच विकेट से मात दी थी। यह उस सीजन का पहला मैच था। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 162 रन बनाए थे। चेन्नई ने इस टारगेट को चार गेंद रहते हासिल कर लिया।
Wrestling : बाउट के दौरान सिर के बल गिरे सूमो पहलवान की मौत
मुंबई ने पिछले मैच में CSK को 10 विकेट से दी शिकस्त
IPL 2020 के दूसरे मैच में मुंबई ने शानदार वापसी करते हुए CSK को 10 विकेट से मात दी थी। चेन्नई की टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 114 रन बनाए थे। ट्रेंट बोल्ट ने 18 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे। इसके जवाब में मुंबई ने यह टारगेट 12.2 ओवर में हासिल कर लिया। 10 विकेट से टीम को शानदार जीत मिली। इशान किशन ने 68 रनों की पारी खेली। कोरोना के कारण यूएई में खेले गए पिछले सत्र में CSK का प्रदर्शन खास नहीं रहा था।