IPL 2021 छोड़ने वाले एडम जंपा बोले, सुरक्षित महसूस नहीं हो रहा था

0
1328
Advertisement

नई दिल्ली। IPL 2021 से नाम वापस ले चुके ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर एडम जम्पा ने भारत में बायो बबल को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अब तक वे जितने भी बायो सिक्योर माहौल का हिस्सा रहे उनमें ये सबसे कम सिक्योर था। जम्पा ने कहा कि भारत में बायो-बबल उतना सुरक्षित महसूस नहीं होता, जितना पिछले साल UAE में लगता था। बेहतर होता कि IPL 2021 भी यूएई में ही खेला जाता।

टी-20 वर्ल्ड कप के भारत में आयोजन पर भी करो विचार

सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि IPL 2021 भारत में खेला जा रहा है, इस वजह से ज्यादा डर लग रहा है। यहां हमें हमेशा हाइजीन और अधिक सुरक्षा बरतने को कहा जाता है। ज्यादा सतर्क रहने की सलाह दी जाती है। मुझे यही सबसे अजीब लगता है। उन्होंने कहा कि इसी साल यहां टी-20 विश्व कप भी होना है। शायद क्रिकेट जगत में अब अगली चर्चा इसी पर होगी। छह महीने लंबा समय है।

IPL 2021: ऑरेंज कैप की रेस में टॉप पर ये भारतीय बल्लेबाज

भारत में कोरोना के हालात बेहद खराब

IPL 2021 के मौजूदा सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए जम्पा को एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि भारत में कोरोना के हालात बेहद खराब हैं। मुझे टीम में खेलने का मौका भी नहीं मिला, मैं ट्रेनिंग के लिए जा रहा था और मुझे कोई मोटिवेशन भी नहीं मिल रहा था। कुछ और चीजें भी थी- जैसे बायो सिक्योर बबल की थकान और वतन वापस जाने वाली उड़ानों से जुड़ी खबरें। मुझे लगा कि ये फैसला करने का सबसे सही समय है।

विदेशी खिलाड़ियों से बोली BCCI, आपको घर पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी

मेरे लिए मेंटल हेल्थ सबसे ऊपर

उन्होंने कहा, ‘कई लोग कह रहे हैं कि क्रिकेट से कुछ लोगों को राहत मिल सकती है लेकिन ये काफी निजी विचार है। अगर किसी के परिवार का सदस्य मौत से जूझ रहा है तो वो शायद क्रिकेट की परवाह नहीं करेगा। निश्चित तौर पर IPL 2021 के बीच से जाने से नुकसान होगा लेकिन मैं अपने मानसिक स्वास्थ्य को आगे रखना चाहता हूं।’

IPL 2021: मुश्किल में Rajasthan Royals, आगे का यह है प्लान

अब तक 3 ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स ने छोड़ा IPL 2021

कोरोना महामारी को देखते हुए अब तक तीन ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर IPL 2021 से हट चुके हैं। इनमें राजस्थान रॉयल्स के एंड्रयू टाई और RCB के केन रिचर्डसन और एडम जम्पा शामिल हैं। रिचर्डसन और जम्पा अभी विमान न उपलब्ध होने के कारण भारत में ही अटके हुए हैं। BCCI ने कहा है कि वह लीग समाप्त होने के बाद सभी खिलाड़ियों को उनके घर तक पहुंचाने की व्यवस्था करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here