INDW vs AUSW: ऑस्ट्रेलिया हार बचाने में जुटी, दूसरी पारी में 46 रनों की बढ़त, आधी टीम आउट

0
81
INDW vs AUSW Test Day 3 Australia in trouble, 46 runs lead in second innings, 5 wicket out
Advertisement

मुंबई। INDW vs AUSW टेस्ट के तीसरे दिन भी भारतीय टीम ने अपना दबदबा कायम रखा है। आज भारत की पहली पारी 126.3 ओवर में 406 के विशाल स्कोर पर सिमट गई। यह भारत का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर है। 187 रन की लीड लेकर उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने दिन के समाप्त होने तक 90 ओवर में 5 विकेट पर 233 रन बना लिए है। अब उनके पास 46 रन की बढ़त हो गई है। फिलहाल क्रीज पर एनाबेल सदरलैंड (12 रन) और एशले गार्डनर (7 रन) मौजूद हैं।

PAK vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई कंडिशन नहीं झेल पा रहे पाकिस्तानी, लगातार तीसरा गेंदबाज चोटिल; टीम से बाहर

दिप्ती ने जमाई टेस्ट क्रिकेट की चौथी फिफ्टी

INDW vs AUSW में आज भारत ने दिन की शुरुआत में 376/7 रन से खेलना शुरु किया। उस समय क्रीज पर दिप्ती शर्मा (70 रन) और पूजा वस्त्रकार (33 रन) मौजूद थी। भारत की शतकीय साझेदारी वाली जोड़ी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने ज्यादा देर तक नहीं टिक पाई। दिप्ती ने 171 गेंदों में 78 रन बनाकर टेस्ट क्रिकेट में अपनी चौथी फिफ्टी जमाई। वहीं, पूजा 126 गेंदों में 47 रन बनाकर अपने पहले टेस्ट अर्धशतक से चूक गई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से एश्ले गार्डनर 41 ओवर में 100 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए। जबकि एनाबेल सदरलैंड और किम गार्थ को 2-2 विकेट मिले। वहीं, स्पिनर जेस जॉनासन को 1 सफलता प्राप्त हुई।

IND vs SA: बॉक्सिंग डे टेस्ट का बेसब्री से इंतजार, अभी जान लीजिए संभावित प्लेइंग XI

मैक्ग्रा और एलिस पैरी ने संभाली पारी

INDW vs AUSW मैच की दूसरी पारी में 187 रन की बढ़त कम करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही। लगातार दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई ओपनिंग जोड़ी अपनी टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दे सकी। ओपनर बेथ मूनी ने 33 रन और फोब लिचफील्ड ने 18 रन बनाकर सस्ते में अपनी विकेट गंवा दी। इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आई एलिस पैरी ने ताहलिया मैक्ग्रा के साथ मिलकर पारी को संभाला।

दोनों खिलाड़ियों के बीच 84 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई। इस साझेदारी को स्नेह राणा ने तोड़ा। स्नेह ने 91 गेंदों में 45 रन बनाकर सेट हो चुकी एलिस का विकेट चटकाया। वहीं, उनकी साथी खेलना जारी रखा ओर कप्तान एलिसा हीली के साथ एक और अर्धशतकीय साझेदारी की। ताहलिया ने 73 रन बनाकर अपनी हाफ सेंचुरी जमाई। वहीं, हीली 32 रन बनाकर आउट हुई। भारत की ओर से कप्तान हरमनप्रीत कौर और स्नेह राणा ने 2-2 विकेट चटकाए।

NZ vs BAN 3rd ODI: बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को 98 पर निपटाया, 9 विकेट से जीता मैच; रचा इतिहास

दीप्ति और पूजा ने दिलाई थी 157 रन की बढ़त

रिचा और जेमिमा की साझेदारी टूटने के बाद भारतीय टीम ने कप्तान हरमनप्रीत कौर (0), यास्तिका भाटिया (1 रन) और सेट बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स के रूप में लगातार 3 विकेट गंवा दिये थे। इसके बाद 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आई अनुभवी ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने पूजा वस्त्रकार के साथ मिलकर नाबाद शतकीय साझेदारी की और भारत को 157 रन की विशाल बढ़त दिला दी। दोनों बल्लेबाजों ने 8वें विकेट के लिए 242 गेंदों में 102 रन जोड़कर टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया।

Suryakumar Yadav: सूर्या के टखने की चोट गंभीर, अफगानिस्तान सीरीज से बाहर; 2 महीने रहेंगे मैदान से दूर

जेमिमा और रिचा की शतकीय साझेदारी

147 रन पर 3 प्रमुख विकेट गंवाने के बाद मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने आई जेमिमा रोड्रिग्स और रिचा घोष ने मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर चाथे विकेट के लिए 187 गेंदों में 113 रन जोड़कर टीम को 41 रन की बढ़त दिलाई। इस महत्वपूर्ण साझेदारी को किम गार्थ ने तोड़ा, उन्होंने 104 गेंदों में 52 रन बनाकर सेट हो चुकी रिचा को एशले गार्डनर के हाथों कैच आउट कराया। वहीं, जेमिमा ने 121 गेंदों में 73 रन बनाए।

NZ vs BAN T20 Series: न्यूजीलैंड ने की टीम की घोषणा, विलियमसन और जेमीसन बाहर

मंधाना की शानदार अर्धशतकीय पारी

INDW vs AUSW मैच में दिन की शुरुआत में भारत ने 20वें में 98 रन से खेलना शुरु किया था। उस समय क्रीज पर स्मृति मंधाना 40 रन और स्नेह राणा 4 रन बनाकर मौजूद थी। दोनों बल्लेबाजों ने टीम को सधारण शुरुआत दी। स्मृति और स्नेह ने मिलकर 42 रन की छोटी साझेदारी की, जिसे एशले गार्डनर ने तोड़ा। उन्होंने स्नेह राणा को सिर्फ 9 रन पर बोल्ड कर चलता किया। वहीं, स्मृति ने 106 गेंदों में 74 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।

Sakshi Malik: सन्यास के बाद परिवार हुआ भावुक, कहा-सड़क पर लड़ी लड़ाई, नहीं मिला न्याय

INDW vs AUSW टेस्ट मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग-11

ऑस्ट्रेलिया: एलिसा हीली (विकेटकीपर-कप्तान), बेथ मूनी, फोएबे लिचफील्ड, एलिस पेरी, ताहलिया मैकग्राथ, एनाबेल सदरलैंड, एशले गार्डनर, जेस जोनासेन, एलाना किंग, किम गर्थ और लॉरेन चीटल।

भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, पूजा वस्त्राकर, रेणुका ठाकुर सिंह और राजेश्वरी गायकवाड़।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here