ICC Women’s Player of the Month Award के लिए जेमिमा रोड्रिग्स नामित

0
377
Indian Cricketer Jemimah Rodrigues nominated for ICC Women's Player of the Month Award
Advertisement

नई दिल्ली। ICC Women’s Player of the Month Award: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स को अगस्त महीने के लिए ICC वूमेंस प्लेयर ऑफ द मंथ पुरस्कार के लिए नामित किया गया है। आइ्र्रसीसी ने इस संबंध में औपचारिक ऐलान कर दिया है। 5 सितंबर को अपने जन्मदिन के अवसर पर भारतीय महिला क्रिकेटर जेमिमा रोड्रिग्स को आईसीसी ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ताहिला मैक्ग्रा और बेथ मूनी के साथ इस खिताब की दौड़ में शामिल होने की जानकारी दी।

CWG 2022 और वर्ल्ड चैंपियनशिप के मैडलिस्ट पर बरसा पैसा, BAI ने किया ऐलान

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत के फाइनल तक के सफर की सबसे अहम कड़ी बनकर उभरीं जेमिमा को उनके प्रदर्शन के आधार पर ICC Women’s Player of the Month Award के लिए चयनित किया गया है। इस टूर्नामेंट में जेमिमा रोड्रिग्स ने पांच मैचों में 73 की औसत से 146 रन बनाए थे। फाइनल में भारत के ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना किया, जिसके बाद उसे सिल्वर मैडल हांसिल हुआ।

Team India में करो बदलाव, पंत-राहुल को टी20 से आराम देने का समय

सीडब्ल्यूजी 2022 में जेमिमा ने नाबा 56 रन का अपना सर्वोच्च स्कोर ग्रुप स्टेज के मुकाबले में बारबाडोस के खिलाफ बनाया था। उनकी इस पारी ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को राष्ट्रमंडल खेल के सेमीफाइनल में जगह पक्की करने में मदद की थी। ICC Women’s Player of the Month Award के विजेता का फैसला प्रशंसकों और एक स्वतंत्र आईसीसी वोटिंग अकादमी द्वारा डाले गए वोटों के माध्यम से किया जाएगा, जिसमें जाने-माने पत्रकार और पूर्व खिलाड़ी शामिल हैं।

Asia Cup 2022: ये हैं श्रीलंका के खिलाफ भारत की शर्मनाक हार के कारण

जेमिमा बन सकती हैं अवार्ड जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी

ICC Women’s Player of the Month Award के लिए अंतिम फैसले में आईसीसी वोटिंग अकादमी के वोटों का वेटेज 90 प्रतिशत होगा जबकि प्रशंसकों के वोटों का वेटेज 10 प्रतिशत होगा। अगर जेमिमा यह अवार्ड हासिल करने में कामयाब होती हैं तो वो यह सम्मान हासिल करने वाली पहली भारतीय महिला होंगी। आईसीसी ने जनवरी 2021 में वूमेंस प्लेयर ऑफ द मंथ पुरस्कार की शुरुआत की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here