ICC Player of the Month बनीं हरमनप्रीत कौर, पुरुषों में रिजवान विजेता

0
711
Indian Captain Harmanpreet Kaur won ICC Player of the Month award, Rizwan winner in men's category
Advertisement

दुबई। ICC Player of the Month: भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanprit Kaur) और पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) को उनके शानदार प्रदर्शन का ईनाम मिल गया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की तरफ से दोनों खिलाडिय़ों को उनके वर्ग में सितंबर महीने का ICC Player of the Month चुना गया है। हरमनप्रीत महिला वर्ग में प्लेयर ऑफ दी मंथ बनी हैं तो रिजवान को पुरुषों के वर्ग में यह सम्मान मिला है।

हरमनप्रीत कौर ने ICC Player of the Month अवॉर्ड को पाने के लिए साथी खिलाड़ी स्मृति मंधाना और बांग्लादेश की कप्तान निगार सुल्ताना को पीछे छोड़ा। हरमनप्रीत ने हाल ही में इंग्लैंड में जबरदस्त प्रदर्शन किया था और ऐतिहासिक जीत में मैच जिताऊ पारी खेली थी।

T20 World Cup: अभ्यास मैच में चमके भारतीय पेसर, वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया को 13 रनों से हराया

हरमनप्रीत की कप्तानी में इंग्लैंड को किया क्लीन स्वीप

Harmanprit kaur की कप्तानी में भारतीय टीम ने इंग्लैंड में पहली बार क्लीन स्वीप कर इतिहास रचा। यह भारतीय महिला टीम की इंग्लैंड में 1999 के बाद पहली सीरीज जीत थी। उन्होंने सितंबर में इंग्लैंड में वनडे सीरीज में 221 की औसत और 108.27 की स्ट्राइक रेट से 221 रन बनाए और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी रहीं। हरमनप्रीत ने पहले वनडे में 74 रन बनाए और उसके बाद दूसरे वनडे में 111 गेंदों में 143 रनों की नाबाद पारी खेली।

Women Asia Cup 2022: 37 रनों पर निपटी थाईलैंड, 9 विकेट से जीता भारत

मोहम्मद रिजवान का टी-20 में रहा दबदबा

पुरुष वर्ग की बात करें तो पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan ) को भी उनके शानदार प्रदर्शन के चलते ICC Player of the Month के अवॉर्ड से नवाजा गया है। रिजवान ने इस मामले में भारतीय स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल और ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन को पीछे छोड़ा। रिजवान के लिए सितंबर का महीना जबरदस्त रहा। उन्होंने टी20 में लगातार एक के बाद एक कई मैच जिताऊ पारियां खेलीं। उन्होंने पिछले महीने 10 मैचों में सात अर्धशतक लगाए। इसमें उन्होंने एशिया कप में लगातार हांगकांग और फिर भारत के खिलाफ 70 रन से अधिक बनाए। सीरीज में सितंबर में खेले गए इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों में उन्होंने 315 रन बनाए। पिछले महीने रिजवान ने कुल मिलाकर 10 मुकाबलों में 69.12 की औसत से 553 रन बनाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here