नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज (India vs England Test Series) का पहला मैच खेला जा रहा है। इंग्लैंड टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया। पहले दिन इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 183 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। भारत की ओर से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। मोहम्मद शमी ने 3, शार्दूल ठाकुर ने 2 और मोहम्मद सिराज ने 1 विकेट लिया। जवाब में टीम इंडिया ने पहले दिन के स्टंप्स तक बिना विकेट खोए 21 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा और लोकेश राहुल 9-9 रन बनाकर नॉट आउट रहे। भारतीय टीम अभी इंग्लैंड से 162 रन पीछे है।
✌️ wickets in one over for Mohammad Shami!
Daniel Lawrence falls for a duck early in the final session.#ENGvIND | #WTC23 | https://t.co/HOyTN16tXL pic.twitter.com/b6FljKgHsE
— ICC (@ICC) August 4, 2021
लंच के बाद डॉमिनिक सिबली 18 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मोहम्मद शमी ने लोकेश राहुल के हाथों कैच कराया।जॉनी बेयरस्टो टी टाइम से ठीक पहले 29 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें शमी ने LBW किया। दूसरा सेशन भी भारत के नाम रहा। इंग्लैंड ने लंच से लेकर टी टाइम तक 77 रन बनाकर 2 विकेट गंवाए। चाय के बाद मैच के तीसरे सत्र के पहले ही ओवर में इंग्लैंड का पांचवा विकेट डेन लॉरेंस के रूप में गिरा। लॉरेंस मोहम्मद शमी की गेंद पर रिषभ पंत को कैच दे बैठे। जसप्रीत बुमराह ने जोस बटलर को शून्य के निजी स्कोर पर आउट किया। बटलर ने ऋषभ पंत को कैच थमाया।शार्दूल ठाकुर की गेंद पर आउट होकर जो रूट पवेलियन लौटे। शार्दूल ठाकुर ने ऑली रॉबिन्सन को आउट किया। खाता भी नहीं खोल सके रॉबिन्सन।
Another successful review from India!
Mohammad Shami traps Jonny Bairstow in front for 29 and it’s time for a tea break ☕️#ENGvIND | #WTC23 | https://t.co/HOyTN16tXL pic.twitter.com/AL6Czp4H5t
— ICC (@ICC) August 4, 2021
बुमराह ने चटका पहला विकेट
इंग्लैंड को पहला झटका भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने दिया। बुमराह ने रोरी बर्न्स को LBW आउट कर पवेलियन भेजा। गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने जैक क्राउली को ऋषभ पंत के हाथों लपकवाया। जैक क्राउली 68 गेंदों में 27 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इंग्लैंड की टीम को तीसरा झटका मोहम्मद शमी ने दिया। मोहम्मद शमी ने डॉम सिबली को केएल राहुल के हाथों कैच करवाकर आउट किया। डॉम सिबली 70 गेंदों में 18 रन बनाकर आउट हुए।
Tokyo Olympics: दीपक पूनिया सेमीफाइनल में हारकर बाहर
चार तेज गेंदबाज और एक स्पिनर के साथ उतरी टीम इंडिया
India vs England Test Series के पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया 4 तेज गेंदबाज और एक स्पिनर के साथ मैदान पर उतरी है। शार्दूल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज यह मैच खेल रहे हैं। स्पिनर में रविंद्र जडेजा को मौका मिला है। रविचंद्रन अश्विन और ईशांत शर्मा यह मैच नहीं खेल रहे। इस वजह से लोकेश राहुल और रोहित शर्मा भारतीय पारी की शुरुआत करते दिखाई देंगे।
Tokyo Olympics: #Wrestling.. फाइनल में पहुंचे रवि कुमार, भारत का पदक पक्का
ये है टीम इंडिया
रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह।
India vs England: ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन
इंग्लैंड की टीम
डोमिनिक सिबली, रोरी बर्न्स, जैक क्राउली, जो रूट (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, डेनियल लॉरेंस, जोस बटलर (विकेटकीपर), सैम करन, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन और ओली रॉबिन्सन।
टेस्ट फॉर्मेट में जीत की राह पर लौटना चाहेगी टीम इंडिया
काफी समय से दोनों ही टीमों को India vs England Test Series के तहत इस मुकाबले का इंतजार था। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में न्यूजीलैंड से हारने के बाद टीम इंडिया की पहली टेस्ट सीरीज है। अब वह इस फॉर्मेट में जीत की राह पर लौटना चाहती है।
अभी तक इंग्लैंड का पलड़ा भारी
भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच अब तक कुल 126 टेस्ट मैच खेले गए हैं। जिनमें से इंग्लैंड ने 48 मैचों में जीत दर्ज की है। वहीं भारत महज 29 मैच ही अपने नाम करने में सफल रहा है। जबकि दोनों की बीच 49 टेस्ट मैच ड्रॉ हुए हैं। ऐसे में भारत के खिलाफ इंग्लैंड टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। यदि भारत को इस टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज करनी है तो कड़ी मेहनत करनी होगी। जहां तक बात पिछली तीन टेस्ट की है तो इस साल भारत ने इंग्लैंड को 3-1 से घरेलू सीरीज में शिकस्त दी है। वहीं वर्ष 2018 में इंग्लैंड ने भारत को 4-1 से घरेलू सीरीज में परास्त किया। इससे पहले 2016-17- भारत ने इंग्लैंड को 4-0 से घरेलू सीरीज में हराया है।