India vs England: पहले टेस्ट में लगी रिकार्ड्स की झड़ी

0
844
India vs England 1st Test 6 players made all time records Latest Sports News in Hindi
Advertisement

India vs England: चेन्नई टेस्ट में बने ये रिकॉर्ड

नई दिल्ली। India vs England के बीच टेस्ट सीरीज का अभी पहला ही मुकाबला समाप्त हुआ है। इस पहले टेस्ट मैंच में इंग्लैंड के साथ-साथ भारतीय क्रिकेटरों ने भी कई रिकॉर्ड बनाए है। नए कीर्तिमान स्थापित करने वालों में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट के अलावा बेन स्टोक्स और जेम्स एंडरसन शामिल है। वहीं भारतीय खिलाड़ियों में कप्तान विराट कोहली, इशांत शर्मा और रविचंद्रन अश्विन ने भी रिकॉर्ड बना दिए।

IND vs ENG: क्या Joe Root तोड़ेंगे इंग्लैंड के ये रिकॉर्ड?

India vs England के बीच हुए पहले टेस्ट मैच के बाद joe root कप्तान के रूप में लगातार 3 टेस्ट मैच में 150 से अधिक की पारी खेलने वाले दूसरे क्रिकेटर बन गए हैं। उनसे पहले 1937 में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डॉन ब्रैडमैन ने यह रिकॉर्ड बनाया था। joe root अपने 100वें टेस्ट मैच में 218 रनों की सबसे बड़ी पारी खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इस मामले में joe root ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल-हक के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। इंजमाम ने 2004-05 में भारत के खिलाफ ही बंगलूरू में अपने 100वें टेस्ट में 184 रनों की शानदार पारी खेली थीं।

India vs England: Yuzvendra Chahal को टेस्ट टीम में शामिल करने की सलाह

रूट ने अपने टेस्ट करियर का 5वां दोहरा शतक जड़ा। इसके साथ ही वे अब सर्वाधिक दोहरा शतक लगाने वाले इंग्लैंड के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इस मामले में वाली हैमंड 7दोहरे शतक के साथ उनसे ऊपर हैं।

India vs England के बीच हुए पहले टेस्ट में पहली पारी में इंग्लैंड के बेन स्टोक्स ने तेजी से 82 रन बनाए। उन्होंने भारत के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 1000 रन भी पूरे किए। स्टोक्स के टेस्ट क्रिकेट में अब 77 छक्के हो गए हैं और इंग्लैंड की तरफ से सबसे अधिक टेस्ट छक्के लगाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए है।  उनसे अधिक छक्के केविन पीटरसन (81) और एंड्र्यू फ्लिंटॉफ (78) लगाए हैं।

इशांत भी नहीं रहे पीछे

India vs England के पहले टेस्ट में भारत के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में अपने टेस्ट करियर के  300 विकेट पूरे कर लिए। अब वे भारत की तरफ से 300 टेस्ट विकेट लेने वाले तीसरे तेज गेंदबाज बन गए हैं। यह कारनामा पहले कपिल देव और जहीर खान भी कर चुके है।

अश्विन का धमाल 

भारत के स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने 28वीं बार टेस्ट क्रिकेट में 5 विकेट लिए और इस मामले में इयान बॉथम को पीछे छोड़ दिया। अश्विन अपने टेस्ट करियर में 20,600 से अधिक गेंदें फेंक चुके हैं। लेकिन इंग्लैंड की पारी के 137वें ओवर में अश्विन के करियर की यह पहली नो बॉल फेंकी

Australian Open 2021: मेंस डबल्स के पहले दौर में भारत की हार

विराट ने बनाया यह रिकॉर्ड

India vs England के बीच हुए पहले टेस्ट मैच में  भारत के कप्तान विराट कोहली ने कैरेबियाई दिग्गज क्लाइव लॉयड का रिकॉर्ड तोड़ दिया। विराट 5234 रनों के साथ सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले चौथे कप्तान बन गए।

एंडरसन ने वाल्श को पीछे छोड़ा

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन 30 वर्ष की उम्र के बाद सबसे अधिक 343* विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में कर्टनी वाल्श (341) को पीछे छोड़ दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here