IND vs WI दूसरा टी20 आज, टीम इंडिया जीती तो पाकिस्तान के इस रिकॉर्ड की करेगी बराबरी

0
349
IND vs WI 2nd T20 Live Updates Match Prediction India vs West indies, if Team India wins, it will match this record of Pakistan
Advertisement

सेंट किट्स। IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच टी-20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज बैसेतेरे (सेंट किट्स) में खेला जाएगा। IND vs WI सीरीज में टीम इंडिया पहले ही 1-0 की बढ़त बना चुकी और अब इसे बढ़ाना चाहेगी। इसके साथ ही इंडीज के खिलाफ दूसरा टी20 मैच जीतते ही टीम इंडिया पाकिस्तान के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर लेगी। मुकाबला भारतीय टाइमिंग के हिसाब से रात 8 बजे शुरू होना है। शाम 7ः30 बजे टॉस होगा।

CWG 2022 Day 4: वेटलिफ्टिंग, तैराकी में पदक की उम्मीद, ये है चौथे दिन का भारत का शिड्यूल

इंडीज रिकॉर्ड अच्छा, भारत पहली बार खेलेगा

टीम इंडिया पहली बार इस ग्राउंड पर मैच खेलने उतरेगी। मेजबान वेस्टइंडीज का यहां ट्रैक रिकॉर्ड अच्छा है। कैरेबियाई टीम ने यहां 10 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इसमें उसे 6 में जीत और 2 में हार मिली है। 2 मुकाबले बेनतीजा समाप्त हुए थे।

CWG 2022 Weightlifting: अचिंता शेउली ने भारत को दिलाया तीसरा गोल्ड, राष्ट्रमंडल खेलों का नया रिकॉर्ड भी बनाया

कम रहता है यहां स्कोर

टी-20 इंटरनेशनल मैचों के लिहाज से बैसेतेरे एक लो स्कोरिंग ग्राउंड है। यहां का औसत रन रेट महज 7.23 का है। यहां बना सबसे बड़ा टीम स्कोर 182 रन है। वहीं, सबसे कम टीम स्कोर 45 रन है। वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ मौजूदा IND vs WI सीरीज में अब तक बल्लेबाजी के लिए बेहतर पिचें मुहैया कराई हैं। मुमकिन है कि आज के मैच में भी रन बनाना उतना मुश्किल न हो जितना यहां आम तौर पर होता रहा है।

CWG 2022 Hockey: भारतीय पुरुष टीम ने की गोलों की बारिश, घाना को 11-0 से हराया

IND vs WI : दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11

वेस्‍टइंडीजः काइल मेयर्स, शमार ब्रूक्स, निकोलस पूरन (कप्तान), जेसन होल्डर, रोवमन पॉवेल, शिमरन हेटमायर, ओडीन स्मिथ, अकील हुसैन, कीमो पॉल/हेडन वॉल्श जूनियर, अल्जारी जोसेफ और ओबेड मकॉए।

भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जाडेजा, दिनेश कार्तिक, आर अश्विन, रवि बिश्नोई/हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह।

CWG 2022 Boxing: निकहत ने इतने मुक्के मारे कि रैफरी ने बीच में रोका मैच, विजेता घोषित किया

IND vs WI: इंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम बनने का मौका

अगर भारतीय टीम यह IND vs WI मैच जीत लेती है तो वह वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा टी-20 मैच जीतने के मामले में पाकिस्तान के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेगी। भारत ने वेस्टइंडीज के अब तक 21 मैच खेले हैं। इसमें उसे 14 में जीत मिली है और 6 में हार। 1 मुकाबला नो रिजल्ट रहा है। पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 21 मैचों में से 15 में जीत हासिल की है। तीन में उसे हार मिली और 3 मैच नो रिजल्ट रहे। यानी भारतीय टीम आज जीत की स्थिति में पाकिस्तान के रिकॉर्ड को बराबर कर देगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here