IND VS SA: प्लेइंग-11 में होंगे बड़े बदलाव..इंदौर मैच में नहीं खेलेंगे विराट

0
248
Advertisement

KL Rahul को भी दिया गया आराम, श्रेयस अय्यर और सिराज को मिल सकता है मौका

इंदौर। IND VS SA: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और उप-कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले तीसरे टी-20 मैच के लिए आराम दिया गया है। टी-20 विश्वकप से पहले टीम इंडिया की यह आखिरी सीरीज है, जिसका आखिरी मैच मंगलवार को खेला जाना है। यानी अब फैन्स को विराट कोहली, केएल राहुल सीधा पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को मैदान में दिखेंगे।

Women’s Asia Cup 2022: बारिश ने बिगाड़ा खेल..डीआरएस से जीती टीम इंडिया

जानकारी के मुताबिक, Virat Kohli और KL Rahul  को आराम मिलने के बाद श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया है। यानी तीसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में बदलाव देखने को मिल सकता है। दोनों टीमों के बीच सीरीज का आखिरी टी-20 मैच इंदौर में खेला जाएगा, यह मैच शाम 7 बजे शुरू होगा।

T-20 World Cup 2022: कप्तान रोहित को विश्वकप की चिंता..गेंदबाजी ने उड़ाई नींद

3 मैचों की टी-20 सीरीज जीत चुकी है टीम इंडिया

तीन मैचों की टी-20 सीरीज पर भारतीय टीम ने 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है। यह पहली बार हुआ है कि टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका (IND VS SA) को अपने घर में टी-20 सीरीज में मात दी हो। अब जब भारत सीरीज को अपने नाम कर ही चुका है तो विराट कोहली को आराम देने का फैसला किया गया है। तीसरे टी-20 में अगर विराट कोहली नहीं खेलते हैं तो साफ है कि वह अब टी-20 विश्वकप में ही दिखाई देंगे।

Suryakumar Yadav: तूफानी सूर्या..एक-दो नहीं बना डाले पूरे 7 रिकॉर्ड

भारत का पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को पाकिस्तान (IND VS PAK) के खिलाफ है। उससे पहले हालांकि टीम इंडिया को वॉर्म-अप मैच भी खेलने हैं, जो ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ होंगे।

श्रेयस और सिराज को तीसरे टी-20 में मिल सकता है मौका

आखिरी मैच में कप्तान रोहित शर्मा टीम में कुछ बदलाव कर सकते है। वो विराट कोहली और केएल राहुल की जगह श्रेयस अय्यर और मो. सिराज को तीसरे मैच में मौका दे सकते है। गौश्रतलब है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव ने अपने बल्ले से रन बनाए है। वहीं नीचे क्रम के बल्लेबाजों को ज्यादा मौका ही नहीं मिल सका है।

Suryakumar Yadav: तूफानी सूर्या..एक-दो नहीं बना डाले पूरे 7 रिकॉर्ड

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), श्रेयस अय्यर, सुर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, आई अश्विन, दीपक चाहर, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज/ युजवेंद्र चहल।

टीम इंडिया में शामिल खिलाड़ियों का पूरा काफिला

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, उमेश यादव, श्रेयस अय्यर, शाहबाज अहमद और मो. सिराज।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here