नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम इस समय साउथ अफ्रीका के दौरे पर है। सेंचुरियन में भारत ने पहला टेस्ट मैच धमाकेदार तरीके से जीता। अब जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में 3 जनवरी से भारत और साउथ अफ्रीका टीम (Ind vs SA) के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जाना है। यहां भारत ने कुल 5 टेस्ट खेले हैं, जिनमें से उसे दो में जीत मिली, जबकि तीन मैच ड्रॉ रहे हैं।
IPL 2022 के लिए 11 करोड़ में रिटेन हुए ग्लेन मैक्सवेल BBL में महज 4 रन पर आउट
29 साल से टीम इंडिया की बादशाहत कायम
1992 में टीम इंडिया ने यहां पहला टेस्ट मैच खेला था। जबकि आखिरी टेस्ट मैच 2018 में खेला था। इन 29 साल में साउथ अफ्रीका की टीम कभी भी भारतीय टीम को शिकस्त नहीं दी पाई। भारतीय टीम आज तक साउथ अफ्रीका में सीरीज नहीं जीत पाई है। ऐसे में दूसरा टेस्ट मैच जीतकर विराट कोहली सीरीज फतह कर सकते हैं।
Brock Lesnar बने WWE के नए चैंपियन, रोमन रेंस हुए कोरोना संक्रमित
2018 में 63 रन से जीता भारत
टीम इंडिया ने 24 जनवरी 2018 को अपना आखिरी टेस्ट मैच जोहान्सबर्ग में खेला था। टीम इंडिया ने यह मुकाबला 63 रन से जीता था। मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी की और उसकी पहली पारी 187 रन पर ऑलआउट हुई। जवाब में साउथ अफ्रीका की पहली पारी 194 रन पर ही ऑलआउट हो गई। पहली पारी के आधार पर अफ्रीकी टीम को 7 रन की बढ़त मिली। वहीं, भारत की दूसरी पारी 247 रन पर ऑल आउट हो गई। अब प्रोटियाज को जीत के लिए 241 रन चाहिए थे, लेकिन साउथ अफ्रीका 177 रन पर सिमट गई और विराट कोहली की टीम ने 63 रन से मैच जीत लिया।
JCL 2022 का आगाज, सचिन पायलट ने की बॉलिंग तो महेश जोशी ने मारा शॉट
साउथ अफ्रीका में पहली जीत यहीं मिली
टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका में पहली टेस्ट जीत जोहान्सबर्ग के वांडरर्स में ही मिली थी। 2006 में राहुल द्रविड़ की कप्तानी में टीम इंडिया ने इस मैदान पर साउथ अफ्रीका को 123 रनों से मात दी थी। भारत ने पहली पारी में 249 रन और दूसरी पारी में 236 रन बनाए थे। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम पहली पारी में सिर्फ 84 रनों पर ऑल आउट हो गई थी। इस पारी में श्रीसंत ने घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके थे। वहीं, दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 278 रनों पर ऑल आउट हो गई थी। भारत ने ये मुकाबला 123 रनों से जीता था। 2006 में कप्तान रहे द्रविड़ इस समय भारतीय टीम के कोच हैं।
टीम इंडिया के पास सीरीज जीतने का अच्छा मौका
जोहान्सबर्ग में 26 नवंबर 1992, 16 जनवरी 1997 और 18 दिसंबर 2013 को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए मुकाबले ड्रॉ रहे थे। तीनों मैच में अफ्रीकी टीम भारतीय टीम को मात नहीं दे पाई। टीम इंडिया के लिए जोहान्सबर्ग बहुत लकी रहा है। ऐसे में विराट की सेना हर हाल में ये टेस्ट जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी।